नई दिल्ली: दिल्ली में पक्ष और विपक्ष एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों ने ट्विटर पर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर ही एमसीडी कर्मचारियों के वेतन मामले में बहस छिड़ गई. पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. इस पर हमला बोलते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाबी ट्वीट किया.
13 साल बाद समय पर मिला कर्मचारियों को वेतनःमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि जो काम एमसीडी में रहते हुए बीजेपी पिछले 13 सालों में नहीं कर पाई, उस काम को आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 5 महीने में कर दिया. 2010 के बाद पहली बार हर किसी का वेतन पहली तारीख को मिला है. नगर निगम, कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीवीसी कर्मचारी तक सभी को इस महीने का वेतन समय पर मिला है. यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि नगर निगम में ईमानदार सरकार है. केजरीवाल ने कर्मचारियों से परिवारवालों के लिए मिठाई लेकर जाने का आग्रह किया.