नई दिल्ली:मुनिरका इलाके में रविवार को गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में नीचे से आग लग गई, लेकिन दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को फैलने से बचा लिया. यदि समय पर पीसीआर कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू न पाया होता तो ट्रक में आग तेजी से फैल सकती थी. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इस ट्रक में 100 से अधिक सिलेंडर लदे हुए थे. जहां पर ट्रक में आग लगी थी, वहां पर मार्केट और आवासीय परिसर है. इसलिए सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह गैस सिलेंडर से भरा ट्रक वसंत विहार की ओर जा रहा था. तभी ट्रक में मुनिरका के पास आग लग गई. आग ट्रक के पिछले हिस्से में लगी थी. इसलिए चालक को पता नहीं चला. किसी राहगीर ने उसे सूचना दी तो उसने ट्रक रोका. तब तक आग ट्रक के निचले हिस्से में फैल चुकी थी, लेकिन वह सिलेंडर तक नहीं पहुंची थी.