नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक ट्रक में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में एयर कंडीशनर भरे हुए थे. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुट गई है. इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर है. धुआं इतना ज्यादा फैला कि पूरे इलाके को प्रभावित कर दिया.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है जहां पर हिसाली गांव के रोड पर अचानक एक ट्रक मुड़ गया और किसी वायर से टच हो गया. आशंका है कि इसी वजह से आग लग गई. ट्रक में एयर कंडीशनर और अन्य अप्लायंसेज भरे होने की बात सामने आई है. मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. आग लगने के कारण की भी पुख्ता तौर पर जांच की जाएगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इलाका संकरा होने की वजह से यहां ज्यादा परेशानी आई है. हिसली रोड हाईवे से थोड़ी ही दूरी पर है.