दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

त्रिची कस्टम ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 2 यात्रियों को पकड़ा, 1 किलो 634 ग्राम सोना बरामद - त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट सोने की स्मगलिंग

त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 2 यात्रियों को पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 1 किलो 634 ग्राम सोना भी बरामद किया है.

Trichy custom Arrested gold Smuggler Passenger
त्रिची कस्टम ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 2 यात्रियों को पकड़ा

By

Published : Jan 29, 2021, 4:40 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 2 यात्रियों को पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 1 किलो 634 ग्राम सोना भी बरामद किया है.

1 किलो 634 ग्राम सोना बरामद
कस्टम अधिकारियों को हुआ शकदिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार को कस्टम अधिकारियों इन यात्रियों पर चेकिंग के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से 1 किलो 634 ग्राम सोना बरामद किया, जो इन्होंने पेस्ट फॉर्म में छुपा रखा था. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 81.82 लाख रुपए है.यात्रियों को किया गिरफ्तारकस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 17, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details