नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते वर्ष दंगों में भीड़ के शिकार हुए आईबी अफसर अंकित शर्मा को मंगलवार को खजूरी के ब्लॉक में श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा. इस बाबत ई ब्लॉक की गली नंबर 16 में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. गौरतब है कि दिल्ली दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की घर से कुछ दूरी पर ही हत्या कर दी गई थी, अंकित का शव पास से ही बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल सरकार का दावा, पीड़ितों को मुआवजे में दिए 26 करोड़
इस सभा का आयोजन नागरिक सुरक्षा मंच दिल्ली की ओर से किया गया. इस दौरान पूर्व सैनिक जयपाल भाटी, भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष प्रमोद झा, भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी, पूर्व निगम प्रत्याशी राजकुमार झा, वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन खजूरी खास के पदाधिकारी बृजपाल सिंह डागर, महिपाल चौहान, उमेश चंद शर्मा, ज्ञान सिंह, ऋषि प्रकाश त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर योगेश चौधरी, सतीश नागर सोनू शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.