'राम मंदिर मॉडल' की जबरदस्त मांग नई दिल्ली:अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. भव्य श्रीराम मंदिर की बनावट इतनी विशेष और आकर्षक है कि अब बाजार में भी उनके मॉडल आ गए हैं. चांदनी चौक के दरिबाकला में सोने और चांदी के पानी चढ़े आकर्षक राम मंदिर के मॉडल बिक रहे हैं. कई बड़ी संस्थाएं अपने बड़े क्लाइंट और ग्राहकों को महंगा राम मंदिर मॉडल गिफ्ट कर रहे हैं. मॉडल विक्रेता अंकित गुप्ता ने बताया कि ऑर्डर इतने अधिक आ गए हैं कि फैक्ट्री में दिन रात काम हो रहा है. 22 जनवरी से पहले लोगों को डिलीवरी करनी है.
अंकित ने बताया कि 4 महीने पहले उन्होंने इस मॉडल को तैयार करने की योजना बनाई थी. कई प्रयासों के बाद 3D मॉडल तैयार हो पाया. इससे पहले मॉम से भी मॉडल को बनाने की कोशिश की गई थी. अक्टूबर में फाइनल मॉडल तैयार हुआ. इसके एक महीने बाद मॉडल पर सोने का पानी चढ़ाना शुरू किया.
खूब डिमांड, ऑर्डर पूरा करना हुआ मुश्किल:अंकित गुप्ता ने बताया कि बाजार में गोल्डन और सिल्वर दोनों मॉडल की डिमांड बहुत ज्यादा है. इसलिए अब कोई भी नई बुकिंग नहीं ली जा रही है. कई लोगों ने इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेंट करने के लिए खरीदा है. राम मंदिर मॉडल को बनाने में बहुत समय लगता है. इसको दिल्ली में विशेष कारीगरी द्वारा तैयार किया जा रहा है. 20 कारीगरों द्वारा एक दिन में 25 मॉडल तैयार किए जा रहे हैं. इसमें सोने, चांदी और तांबे के काम को काफी बारीकियों से करना पड़ता है. ये कभी काला नहीं पड़ेगा इसकी गारंटी है.
राम मंदिर मॉडल साइज कीमत:
- 6 इंच का 2500 रुपए
- 8 इंच का 3500 रुपए
- 12 इंच का 5500 रुपए
सपने में दिखा राम मंदिर:राम मंदिर का मॉडल खरीदने आई मोनी ने बताया कि उन्होंने सपने में राम मंदिर देखा था. इसलिए उन्होंने सोचा कि राम मंदिर का एक मॉडल घर जरूर लाना चाहिए. यहां आकर देखा तो पाया कि मॉडल बहुत सुंदर है. इसलिए उन्होंने एक के बजाए कई मॉडल खरीदे हैं. ताकि वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट कर सकें. मोनी गिफ्टिंग का काम भी करती हैं. अपने क्लाइंट को भी राम मंदिर का सुंदर मॉडल देंगी.