नई दिल्लीः 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो आपको फ्री में यात्रा कराएगी. किसी भी स्टेशन से आप मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन तक की मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने कुछ नियम और शर्तें जारी की है. अगर आप 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं तो आप मेट्रो में निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं.
निःशुल्क यात्रा करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने कुछ शर्ते रखी हैं. आपके पास गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण कार्ड या e-ticket होना जरूरी है. दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर आप ई-निमंत्रण कार्ड यही टिकट दिखा कर फ्री टिकट ले सकते हैं, जिसके बाद मेट्रो की यात्रा कर गणतंत्र दिवस स्थल कर्तव्य पथ पर पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस स्टेशन से एग्जिट ले सकते हैं.