नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार ने फैसला किया है कि वो 24 मई यानी कल मंगलवार को सड़क पर 150 इलेक्ट्रिक बसें उतारेगी. इन इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिनों तक लोग मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बसों रवाना करेंगे. इससे पहले जनवरी में 2 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया गया था.
जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन और दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि सविधाएं रहेंगी. इन 150 बसों के रख रखाव के लिए मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस डिपो के रूप में तैयार किया गया हैं. ये बसें दिल्ली के प्रमुख रूट- रिंग रोड पर तीवर मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो, कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट रूट पर चलेंगी.
दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले 3 दिन यानी 24 से लेकर 26 मई तक कोई भी व्यक्ति इन बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार अपनी ई-बसों को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें यात्रा, अनुभव, प्रचार और प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता की भी घोषणा कर रही है. जिसमें मुफ्त सवारी के साथ-साथ दिल्ली सरकार नागरिकों से ई-बसों की सवारी करने के दौरान एक सेल्फी लेकर हैशटैग "IrideEbus" के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की है.
मिली जानकारी के अनुसार आने वाले महीनों में और 150 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. दिल्ली सरकार हमेशा अपने लोगों को ग्रीनर मोड पीएफ ट्रांसपोर्ट और ईवी पर स्विच करने के लिए प्रेरित कर रही है.लोग इन बसों में सुविधा का अनुभव लें और अपने अनुभव को साझा करें. मैंने व्यक्तिगत रूप से इन बसों को चलावाया और यात्रा की, जो शून्य प्रदूषण, शून्य शोर,अधिकतम आराम का पर्याय हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप