दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज - Lokayukta of Delhi

दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त और जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मनमोहन सरीन (Former Chief Justice Manmohan Sarin) खुद फर्जीवाड़ा के शिकार हो गए. उन्हें ट्रैवल एजेंसी ने पूरे पैसे लेकर फर्जी टिकट थमा दिया (Travel agency gave fake ticket). मजबूरी में इन्हें फिर से टिकट खरीदकर परिवार सहित इकोनॉमी क्लास में सफर करना पड़ा. जानें क्या है मामला

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त (Lokayukta of Delhi) को दुबई यात्रा के लिए ट्रैवल एजेंसी ने दुबई से भारत वापसी का फर्जी टिकट थमा दिया. दुबई यात्रा से वापसी के समय इन्हें टिकट के फर्जी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने दक्षिण पूर्वी जिले में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पूर्व लोकायुक्त इसी वर्ष जुलाई में दुबई यात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी से आने और जाने का टिकट बुक कराया था. बिजनेस क्लास के टिकट के पैसे दिए थे लेकिन एजेंसी ने उन्हें वापसी का टिकट फर्जी दे दिया, जिसकी जानकारी उन्हें हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट से मिली.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं पूर्व लोकायुक्त मनमोहन सरीन : पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) मनमोहन सरीन जम्मू एंड कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट में भी न्यायमूर्ति के तौर पर कार्यरत रहे हैं. 4 जुलाई में पत्नी के साथ दुबई यात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी के जरिए आने और जाने का बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराया था. जाते समय ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें बिजनेस क्लास का ही टिकट दिया लेकिन वापसी में जो टिकट दिया था वह फेक था. वापसी के समय जब टिकट प्रिंटिंग के लिए पहुंचे तो टिकट नहीं था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट को संपर्क किया, जहां से उन्हें जानकारी मिली कि जिस पीएनआर नंबर के लिए टिकट निकालना चाह रहे हैं वह मौजूद ही नहीं है.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग से रेप के प्रयास का मामला, आरोपी पूर्व संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ को मिली जमानत

इकोनॉमी क्लास का टिकट लेकर लौटना पड़ा: जिसके बाद उन्होंने फिर ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया. उसनेे उन्हें बताया कि बिजनेस क्लास में सीट उपलब्ध न होने के कारण उनके साथ ऐसा हो रहा है, जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इकोनॉमी क्लास का टिकट बुक कराया जबकि वह इसके पैसे पहले ही दे चुके थे. लोकायुक्त 4 जुलाई को दुबई गए थे और 10 जुलाई को ही वापस लौटना था. लोकायुक्त की तरफ से दिल्ली पुलिस को सभी दस्तावेज दे दिए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर बैठक, गृह सचिव ने जगह बढ़ाने की दी सलाह

Last Updated : Dec 16, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details