नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त (Lokayukta of Delhi) को दुबई यात्रा के लिए ट्रैवल एजेंसी ने दुबई से भारत वापसी का फर्जी टिकट थमा दिया. दुबई यात्रा से वापसी के समय इन्हें टिकट के फर्जी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने दक्षिण पूर्वी जिले में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पूर्व लोकायुक्त इसी वर्ष जुलाई में दुबई यात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी से आने और जाने का टिकट बुक कराया था. बिजनेस क्लास के टिकट के पैसे दिए थे लेकिन एजेंसी ने उन्हें वापसी का टिकट फर्जी दे दिया, जिसकी जानकारी उन्हें हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट से मिली.
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं पूर्व लोकायुक्त मनमोहन सरीन : पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) मनमोहन सरीन जम्मू एंड कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट में भी न्यायमूर्ति के तौर पर कार्यरत रहे हैं. 4 जुलाई में पत्नी के साथ दुबई यात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी के जरिए आने और जाने का बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराया था. जाते समय ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें बिजनेस क्लास का ही टिकट दिया लेकिन वापसी में जो टिकट दिया था वह फेक था. वापसी के समय जब टिकट प्रिंटिंग के लिए पहुंचे तो टिकट नहीं था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट को संपर्क किया, जहां से उन्हें जानकारी मिली कि जिस पीएनआर नंबर के लिए टिकट निकालना चाह रहे हैं वह मौजूद ही नहीं है.