नई दिल्ली: मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद, दिल्ली एनसीआर के लोगों का मालदीव जाने का मोह भंग हो गया है. इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एविएशन कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. सुभाष गोयल ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने मालदीव की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. हमने बीते दो दिनों से एक भी नई बुकिंग नहीं की गई है. साथ ही कुछ लोगों ने मालदीव की टिकट कैंसिल भी की है. अभी तक 5-6 टिकट कैंसिल किए गए हैं.
उन्होंने देश के सभी टूर ऑपरेटर्स के अपील की है कि मालदीव के बजाए भारत के आईलैंड जैसे लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार में टूरिस्ट को जाना चाहिए. इसके अलावा अगर टूरिस्ट विदेश जाने की मांग करता है तो उसको श्रीलंका, मॉरिशस और बाली जैसी जगह जाने की सलाह दें. उन्होंने यह भी अपील की है कि भारत में जितनी भी एयरलाइन्स हैं, वह मालदीव की सभी उड़ानों को रद्द कर दें और लक्षद्वीप के लिए उड़ानों को शुरू करें. उनका मानना है कि ऐसा करने से मालदीव को सबक मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय भारतीय टूरिस्ट्स के कारण ही मालदीव की अर्थव्यवस्था उबरी थी.
वहीं इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के वाइस प्रेसिडेंट रवि गोसाईं में 'ईटीवी भारत' को बताया कि मालदीव के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जो विवादित बयान दिए गए हैं, इसको लेकर भारतियों में काफी रोष है. सोशल मीडिया पर लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. इसका प्रभाव पर्यटन पर दिखने लगा है. जब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य होती है, तभी पर्यटन अच्छा होता है. फिलहाल लोगों ने बुकिंग्स को कैंसिल नहीं किया है. इसके पीछे की वजह यह है कि इसके लिए लोगों को भारी कैंसिलेशन चार्ज का भुगतान करना होगा. लेकिन भविष्य में इसका असर जरूर देखने को मिलेगा. विवादित बयान से लोगों आहत हुए हैं. भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है.