दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ट्रांसजेंडर्स संभालेंगे कैब की स्टेयरिंग, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से होगी स्पेशल कैब की शुरुआत - ट्रांसजेंडर्स कैब चलाते हुए नजर आएंगे

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जल्दी ही ट्रांसजेंडर्स आपको कैब चलाते हुए नजर आएंगे. आईजीआई के टर्मिनल 3 से 15 नवंबर से इन स्पेशल कैब्स का संचालन किया जाएगा. Transgenders will drive cabs in Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 9:35 PM IST

दिल्ली में जल्द कैब चलाते दिखेंगे ट्रांसजेंडर्स

नई दिल्ली: आपने ट्रेन, बस व चौराहों पर ट्रांसजेंडर्स को लोगों से पैसे मांगते हुए देखा होगा. लेकिन जल्द ही ये ट्रांसजेंडर्स दिल्ली की सड़कों पर कैब की स्टेयरिंग संभालते हुए दिखेंगे. ट्रांसजेंडर्स के साथ ही महिलाएं भी कैब चालक के रूप में नजर आएंगी. इस तरह वे न सिर्फ अपना परिवार चलाएंगी बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेंगी. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से 15 नवंबर से इन स्पेशल कैब्स की शुरुआत होगी.

ट्रेन, बस या चौराहों पर लोगों से पैसे मांगते हुए ट्रांसजेंडर्स से यदि पूछा जाता है कि कुछ काम क्यों नहीं करते तो उनका सीधा सा जवाब होता है कि उन्हें कौन काम देगा ? ऐसे ट्रांसजेंडर्स को एक निजी कंपनी कैब चलाने का काम दे रही है. जिससे वे पैसा कमाकर अपना गुजर बसर कर सकेंगे. कंपनी की फाउंडर रूमन ने बताया कि उन्होंने अभी तक 70 ट्रांसजेंडर्स को कैब चलाने के लिए चुना है. आगे इनकी संख्या में और इजाफा किया जाएगा.

कैब की स्टेयरिंग संभाल महिलाएं भी होंगी सशक्त
ऐसी महिलाएं जो घर से बाहर निकाल कर कुछ करना चाहती हैं और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं. या फिर विधवा या आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाएं कैब चलाकर खुद को सशक्त बनाएंगी. इसके साथ ही वे दूसरों के लिए भी वह प्रेरणास्रोत बनेंगी. महिला कैब चालक हेमांशी ने कहा कि गाड़ी चलाना मेरा पैशन है. मैंने अपने पैशन को अपना प्रोफेशन बना लिया है. मैं दूसरी महिलाओं से भी यही कहना चाहती हूं कि वे अपने पैरों पर खड़ा होना सीखें.

दिल्ली सरकार के सहयोग से 6 माह की दी गई है ट्रेनिंग
रूमन ने बताया कि उनके पास करीब 100 महिला चालक हैं. महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को उन्होंने दिल्ली सरकार की मदद से 6 महीने की ट्रेनिंग दिलाई है. ट्रेनिंग में उन्हें सही तरीके से कार चलाने से लेकर ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने आदि के बारे में सिखाया गया है. 14 नवंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर में इन महिला और ट्रांसजेंडर्स चालकों के साथ इस ऑर्बिन कैब का शुभारंभ किया जाएगा. 15 नवंबर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से इन स्पेशल कैब का संचालन होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के RML अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा


Last Updated : Nov 13, 2023, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details