दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से बिगड़े हालात के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी, OSD का ट्रांसफर - दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर जारी है, हर दिन हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर सेक्रेटरी, ओएसडी और स्पेशल सेक्रेट्री के अलावा चीफ नोडल ऑफिसर समेत तमाम अफसरों के तबादले किए.

Transfer of Principal Secretary, Secretary, OSD, Health Department of Delhi
उप-राज्यपाल अनिल बैजल

By

Published : May 1, 2021, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. अस्पतालों में दवाइयों की कमी से लेकर बेड और ऑक्सीजन सभी की भारी किल्लत पैदा हो गई है. ऐसे में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है. एलजी के आदेशों पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर सेक्रेटरी, ओएसडी और स्पेशल सेक्रेट्री के अलावा चीफ नोडल ऑफिसर समेत तमाम अफसरों के तबादले किए गए हैं.



इनके हुए तबादले

दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस विक्रम देव दत्त, जो इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी जगह अब सीनियर आईएएस अधिकार डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को नया प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है. डॉ.आशीष वर्मा विभाग में बतौर ओएसडी कार्यरत थे. अब उनकाे ट्रांसफर कर प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है.

किया गया बड़ा फेरबदल

इसके अलावा सीनियर आईएएस अधिकारी आशीष कुंद्रा को, जो प्रिंसिपल सेक्रेटरी-सह-आयुक्त परिवहन हैं, उनको स्वास्थ्य विभाग में बतौर ओएसडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. योजना विभाग के सेक्रेटरी सीनियर आईएएस अधिकारी संदीप कुमार को स्वास्थ्य विभाग के सेक्रेटरी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. इसकी जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अधिकारी निखिल कुमार ‍को दी गई है. वह दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव के अलावा उनको सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह

एलजी के आदेशों पर ट्रेड एंड टैक्स विभाग के कमिश्नर अंकुर गर्ग, जो दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और वितरण के लिए चीफ नोडल ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. उनको चीफ नोडल ऑफिसर से मुक्त कर दिया गया है. वह अब चीफ सेक्रेटरी के स्टाफ ऑफिसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. अभी तक यह जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अधिकारी अंकिता चक्रवर्ती संभाल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details