नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ माह के दौरान आए भूकंप और उससे बड़े पैमाने पर हुए जानमाल के नुकसान को देखते हुए राजधानी में बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित वॉलेंटियर तैयार करने का काम शुरू किया है. इसे आपदा मित्र का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में आपदा मित्रों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भूकंप समेत किसी भी आपदा से निपटने के लिए दिल्ली में बड़ी संख्या में आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं. आपदा मित्र भूकंप समेत अन्य आपदाओं में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इससे किसी आपदा में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम से कम करने में सरकार को मदद मिलेगी. उपराज्यपाल ने कहा कि हाल ही में हुई डीडीएमए की बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई थी और अब इस पर काम शुरू हो गया है.