दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भूकंप या अन्य आपदाओं से निपटने के लिए दिल्ली तैयार, आपदा मित्र संभालेंगे कमान

गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में आपदा मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम में एलजी वीके सक्सेना शामिल हुए. इसी बीच उन्होंने कहा कि भूकंप या अन्य आपदाओं से निपटने के लिए आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ माह के दौरान आए भूकंप और उससे बड़े पैमाने पर हुए जानमाल के नुकसान को देखते हुए राजधानी में बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित वॉलेंटियर तैयार करने का काम शुरू किया है. इसे आपदा मित्र का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में आपदा मित्रों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि भूकंप समेत किसी भी आपदा से निपटने के लिए दिल्ली में बड़ी संख्या में आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं. आपदा मित्र भूकंप समेत अन्य आपदाओं में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इससे किसी आपदा में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम से कम करने में सरकार को मदद मिलेगी. उपराज्यपाल ने कहा कि हाल ही में हुई डीडीएमए की बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई थी और अब इस पर काम शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:Geriatric Block In Delhi AIIMS : 60 साल से अधिक है उम्र तो एम्स में एक ही छत के नीचे मिलेगा इलाज

यह है आपदा मित्र योजना: डीडीएमए ने आपदा राहत वालंटियर के नामांकन और प्रशिक्षण के लिए 'आपदा मित्र' योजना शुरू की है. डीडीएमए वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने, उन्हें प्रशिक्षित करने और आपदा के दौरान किसी भी सहायता की जरूरत वाले लोगों की पहुंच के लिए सभी स्तरों पर डीडीएमए की वेबसाइटों पर उनके बारे में आसानी से उपलब्ध कराने पर भी काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal on PM Modi: CM केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री कम पढ़े लिखे हैं, उन्हें कम समझ में आता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details