नई दिल्ली:भारतीय रेलवे नेउत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है. अब दिल्ली से कोटद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है. नई ट्रेन के संचालन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नई ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड से नई ट्रेन के संचालन की अनुमति मिल गई है. जल्द नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की जाएगी.
उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में उत्तर रेलवे ने नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह नई ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रोजाना रात 9:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 3:50 बजे कोटद्वार पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी में यह ट्रेन कोटद्वार रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. अगले दिन तड़के 4:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी.