नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा छाए रहने की वजह से लोगो को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई हैं. कोहरे के करण आज भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. ट्रेनें 6 घंटे तक कि देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों से दिल्ली को आने वाली ट्रेन देरी से चल रही हैं. इसमें अजमेर कटरा एक्सप्रेस 6 घंटे, फिरोजपुर एक्सप्रेस 6 घंटे, कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे, जम्मू तवी- अजमेर एक्सप्रेस 6 घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे, अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस 3 घंटे, रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्व एक्सप्रेस 2 घंटे, पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ढाई घंटे, चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, रानी कमलापति भोपाल नई दिल्ली 3 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे, भोपाल - निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4:30 घंटे की देरी से चल रही है.