नई दिल्ली :दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ घने कोहरे का कहर जारी है. इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें यात्रा करने से पहले एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी है. मौसम विभाग की तरफ से दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आज भी घना कोहरा और लो विजिबिलिटी के कारण काफी उड़ानें विलंब से चल रही है. एयरपोर्ट के अंदर और बाहर घना कोहरा छाया हुआ है. रनवे पर वीजीबिल्टी कम होने के कारण दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग ने सुबह घना कोहरा होने की संभावना जताई थी और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. रविवार को भी आईजीआई एयरपोर्ट की हालत बेहद खराब रही. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पूरे दिन 200 उड़ानें विलंबित हुई और 10 को रद्द किया गया और कई फ्लाइट को डायवर्ट भी किया गया था.
दिल्ली आने वाली करीब 12 फ्लाइट लेट
- SG 8152 मुंबई-दिल्ली फ्लाइट करीब 1 घंटा लेट, सुबह 10:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट
- SG 8475 श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट करीब 4 घंटा लेट, दोपहर 15:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट
- AI 972 दोहा-दिल्ली फ्लाइट करीब 4 घंटा लेट. सुबह 8:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट
- EY 212 अबू-धाबी-दिल्ली फ्लाइट करीब 1:30 घंटा लेट, सुबह 9:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट
ट्रेनों के संचालन में भी देरी
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभिन्न स्थानों से दिल्ली की ओर आने वाली 18 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली की ओर आने वाली 18 ट्रेनें 6:30 घंटे तक लेट हैं. इनमें अमृतसर- नांदेड़ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है. नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कानपुर- नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस आधे घंटे लेट चल रही है.
रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 घंटे, प्रयागराज- नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, बनारस-नई दिल्ली 4 घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा 1 घंटे, प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन 1 घंटे, चेन्नई- नई दिल्ली डेढ़ घंटे, हैदराबाद- नई दिल्ली एक्सप्रेस 6:30 घंटे, अमृतसर-मुंबई मेल डेढ़ घंटे, कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे, जम्मू तवी- अजमेर पूजा एक्सप्रेस 6 घंटे, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज- भिवानी एक्सप्रेस ढाई घंटे, डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. इसके अतिरिक्त अन्य कोई ट्रेन भी विलंब से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देर हुई तो भड़का पैसेंजर, पायलट को मारा मुक्का, वीडियो वायरल