नई दिल्ली: देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी ट्रेन-18 बहुत जल्द राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ले लेगी. 2019 में ही इसकी शुरुआत हो जाएगी जबकि इस साल इसके 9 नए और मॉडिफाइड रेक दिल्ली आएंगे. ऐसा एक रेक पिछले दिनों दिल्ली आ चुका है.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल बहुत सी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ट्रेन18 का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात रहेगी कि अभी तक चेयर कार के साथ आने वाले रेक जल्द ही स्लीपर सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें स्लीपर राजधानी और चेयर कार शताब्दी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने की प्लानिंग है.
नई ट्रेन18 में हुए हैं बदलाव
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन-18 के पहले अनुभव को देखते हुए आगे की गाड़ियों में बहुत से बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव खिड़कियों पर इस्तेमाल हुए कांच का है, जिसे अब टेम्पर प्रूफ बनाया गया है. इसी तरह लगातार सामने आई जानवरों की टकराने की घटनाओं के बाद इसमें कैटल गार्ड भी लगाया गया है. गाड़ी में पैंट्री के लिए भी जगह दी गई है.