दिल्ली में फिल्म दसरा का हुआ ट्रेलर लॉन्च नई दिल्ली:दिल्ली में साऊथ फिल्म अभिनेता नानी ने दिल्ली के पीवीआर प्लाज़ा में पहुंचकर अपनी आगामी फिल्म 'दसरा' का प्रमोशन किया. इस अवसर पर नानी ने फिल्म से जुडे़ तमाम अनुभव और जानकारियां लोगों के साथ साझा किए. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए नानी ने बताया कि दसरा फ़िल्म मुख्य रूप से कोयला खदान में काम करने वाले लोगों को केंद्र में रखकर बनाई गई है. यह फ़िल्म गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है.
नानी ने बताया कि इस इस फिल्म की शूटिंग गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खदान में हुई है. इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओढेला ने किया है और उनके पिता उसी कोयले की खान में 40 साल तक एक डंपर के ड्राइवर के रूप में काम किया है.
इसे भी पढ़ें:Chaiti Chhath Puja 2023: बदरपुर हरी नगर में चैती छठ को लेकर तमाम तैयारियां पूरी
फिल्म 'दसरा' की टाइटल के बारे में उन्होंने जवाब देते हुए उल्लेख किया कि फ़िल्म देखने के बाद आप लोग फिल्म के टाइटल का मकसद बखुबी समझ जाएंगे. ट्रेलर देखने के बाद यह लगता है कि यह फिल्म मार धाड़ और एक्शन से भरपूर है, एवं जुल्म और जबरदस्ती के खिलाफ एक इंतकाम की कहानी है. इस फिल्म में मुख्य रूप से एक गाना भी शूट किया गया है, जिसमें की शराब का सेवन करते हुए लोगों को दिखाया गया है.
इसके जवाब में नानी ने बताया कि फिल्म के सीक्वेंस के अनुसार खदानों में काम करने वाले लोगों की मजबूरी होती है कि वह वहां के प्रदूषण से बचने के लिए वहां पर बिना शराब पिए लोग काम कर ही नहीं पाएंगे. इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर चेरीकुरी है. यह 159 मिनट की फ़िल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च से दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें:Pitbull Dog: प्रतिबंध के बावजूद पल रहे खतरनाक नस्ल के कुत्ते, निगम ने 100 से अधिक लोगों को भेजा नोटिस