नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अजमेर शरीफ में सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स-ए-मुबारक के मद्देनजर निकलने वाली जुलूस को देखते हुए दिल्लीवासियों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा है. तीन दिवसीय यह समारोह रविवार को शुरू हुआ है, जिससे मध्य और दक्षिणी हिस्सों में घंटों तक जाम लगा रहा. (Traffic will be affected for next two days due to Urs-e-Mubarak)
एक यात्री अंकित कुमार ने बताया कि हयात रेजेंसी से एम्स की तरफ जाने के लिए लंबा जाम लगा था. हालांकि, मैंने अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग किया. एक अन्य यात्री विशेष सिंह ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर भैरों मार्ग के पास भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया गया था. यह टनल हर रविवार को बंद कर दिया जाता है. कार्यालयों के खुलने के कारण ट्रैफिक सोमवार और मंगलवार को भी ऐसे ही बाधित रहनेवाला है.
पुलिस ने बताया कि इन दो दिनों में जामा मस्जिद चौक, मटिया महल-चिटली कबर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आईटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदर नगर, ओबेरॉय होटल और दरगाह हजरत निजामुद्दीन में ट्रैफिक काफी बाधित रहनेवाला है. जुलूस की वजह से रविवार को दोपहर एक बजे से ही मध्य दिल्ली के कई जगहों पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया था. मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, डब्ल्यू प्वाइंट, रिंग रोड, भैरों मार्ग जंक्शन, मथुरा रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड जंक्शन, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड जंक्शन और नीला गुबंद की ओर जानेवाली मथुरा रोड पर भी डायवर्जन देखने को मिला. यहां भी प्रतिबंध लगाए गए थे.