दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Traffic Update: नोएडा की सभी सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम - UP Traffic Police

नोएडा-दिल्ली रूट (Traffic Update Noida Delhi Route) पर वैसे भी ट्रैफिक अधिक रहता है. सोमवार की सुबह इन रूटों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई. इस दौरान दफ्तर जा रहे लोग काफी परेशान दिखाई दिए.

नोएडा की सभी सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम
नोएडा की सभी सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम

By

Published : Jan 30, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 2:07 PM IST

नोएडा की सभी सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सोमवार की सुबह भीषण जाम देखने को मिला. इस दौरान कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई. जाम की वजह से लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दफ्तर जा रहे लोग काफी परेशान दिखाई दिए. नोएडा की सभी सड़कें एलिवेटेड से लेकर एक्सप्रेसवे तक गाड़ियां रेंगते हुए देखाई दिए. इस दौरान लोगों ने मिनटों के रास्ते घंटों में तय किया. वहीं ट्रैफिक विभाग का कहना है कि रोड पर गाड़ियों के खराब होने और पेड़ गिरने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. फिलहाल नोएडा एलिवेटेड से फिल्मसिटी की ओर आने वाले मार्ग सेक्टर-18 अंडरपास में एक बस खराब होने से यातायात अभी भी धीमी गति से चल रही है. जबकि कुछ रास्तों पर यातायात सामान्य गति से भी चल रहा है.

नोएडा की सभी सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम: जिन लोगों को सोमवार को नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आना और जाना था, उन्हें आज नोएडा के सभी रास्तों पर जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई दिखी. जिस रास्ते को लोग मिनटों में तय करते हैं, उन रास्तों पर लोगों ने घंटों समय बिताया. बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड, दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज पर जाम की स्थिति देखी गई.

ये भी पढ़े:पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- जाएगा गलत संदेश

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है की शहर में रोड पर कई जगह पेड़ गिरे हुए हैं, तो कहीं ट्रैफिक लाइटें खराब है. वही एलिवेटेड रोड के पास बस खराब होने के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पुलिया के निर्माण के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा सोमवार के दिन ट्रैफिक का दबाव सुबह के टाइम अन्य दिनों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है. वही ट्रैफिक कर्मी मौके पर मौजूद हैं, अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमणशील है ताकि यातायात को सामान्य कराया जा सकें.

ये भी पढ़े:Mahatma Gandhi 75th Death anniv: महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़े:Bharat jodo Yatra concludes: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, विपक्षी दलों ने बनाई दूरी

Last Updated : Jan 30, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details