नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सोमवार की सुबह भीषण जाम देखने को मिला. इस दौरान कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई. जाम की वजह से लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दफ्तर जा रहे लोग काफी परेशान दिखाई दिए. नोएडा की सभी सड़कें एलिवेटेड से लेकर एक्सप्रेसवे तक गाड़ियां रेंगते हुए देखाई दिए. इस दौरान लोगों ने मिनटों के रास्ते घंटों में तय किया. वहीं ट्रैफिक विभाग का कहना है कि रोड पर गाड़ियों के खराब होने और पेड़ गिरने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. फिलहाल नोएडा एलिवेटेड से फिल्मसिटी की ओर आने वाले मार्ग सेक्टर-18 अंडरपास में एक बस खराब होने से यातायात अभी भी धीमी गति से चल रही है. जबकि कुछ रास्तों पर यातायात सामान्य गति से भी चल रहा है.
नोएडा की सभी सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम: जिन लोगों को सोमवार को नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आना और जाना था, उन्हें आज नोएडा के सभी रास्तों पर जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई दिखी. जिस रास्ते को लोग मिनटों में तय करते हैं, उन रास्तों पर लोगों ने घंटों समय बिताया. बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड, दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज पर जाम की स्थिति देखी गई.
ये भी पढ़े:पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- जाएगा गलत संदेश