नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी. 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.
यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों. पुलिसकर्मी सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि लोग अपने वाहन सही जगह पर पार्क करें. पार्किंग स्थलों की पहले से पहचान की गई है और उसके अलावा यदि कोई इधर-उधर अपने वाहन पर करता है तो उनका चालान किया जाएगा.
इन मार्गों से बचने की सलाह दीःयातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे 15 अगस्त को सुबह 4 से 11 बजे के बीच हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन खत्ता एवं आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड निजामुद्दीन खत्ता एवं सीलमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी गेट तक आउटर रिंग रोड पर जाने से बचें.
बसों की आवाजाही भी रहेगी बंदःसोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय कालेखां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही भी बंद रहेगी. इस बीच इन मार्गों पर डीटीसी बसें भी नहीं चल सकेंगी.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तैयारी, 1800 अतिथि आमंत्रित, पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे लोग