नई दिल्ली: दिल्ली हाफ मैराथन की शुरुआत 15 अक्टूबर सुबह 5:20 बजे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी. इस मैराथन में दिल्लीवासियों के साथ पूरे एनसीआर के लोग दौड़ लगाएंगे. 25 किलोमीटर की इस हाफ मैराथन के दौरान दिल्ली की विभिन्न सड़कों पर डाइवर्जन रहेगा. ऐसे में दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें, जिससे असुविधा का सामना न करना पड़े.
बता दें कि मैराथन में 42.1195 किलोमीटर की दौड़ 7 घंटे 18 मिनट में पूरी करनी होती है. जबकि हाफ मैराथन 21.097 किलोमीटर की होती है, जिसे 3 घंटे 30 मिनट में, 10 किलोमीटर की दौड़ 95 मिनट में पूरी करनी होती है. दिल्ली में आयोजित हो रही इस हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए लोगों ने कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इस हाफ मैराथन में 37 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
हाफ मैराथन का यह है रूट
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हाफ मैराथन शुरू होगी. लोग दौड़ते हुए भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग, सी हेक्सागन इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, रेल भवन, राफी मार्ग, सांसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी और सी हेक्सागन इंडिया गेट से डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग होते हुए वापस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सड़कों पर सुबह 05:00 बजे से 10:00 बजे तक यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि, आपातकालीन वाहनों की आवाजाही की सुविधा होगी. प्रतिभागियों के स्थान और घनत्व के आधार पर मार्ग के साथ स्थित जंक्शनों पर क्रॉस ट्रैफिक मूवमेंट की अनुमति दी जाएगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए इन मार्गों का करें प्रयोग
- उत्तर-दक्षिण में यहां से होगी आवाजाही
- रिंग रोड- आश्रम चौक सराय काले खां रिंग रोड - आईपी फ्लाईओवर रिंग रोड आईएसबीटी कश्मीरी गेट.
- धौला कुआं - सरदार पटेल मार्ग - 11 मूर्ति - मदर क्रिसेंट टेरेसा - राउन्ड अबाउट आरएमएल - राउन्ड- अबाउट गोल डाक खाना बाबा खड़क सिंह मार्ग आउटर सर्कल कनॉट प्लेस - मिंटो रोड - जवाहरलाल नेहरू मार्ग.
- पूर्व-पश्चिम के बीच यहां से करें आवाजाही
- डीएनडी फ्लाईओवर सन डायल- बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग एम्स चौक रिंग रोड-धौला कुआं रिंग रोड बटार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर.
- विकास मार्ग-आईटीओ चौक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग- मिंटो रोड आउटर सर्कल कनॉट प्लेस पंचकुइयां रोड.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 12th Match IND vs PAK Live Updates : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज, 12.30 पर होगा विशेष समारोह, 2 बजे से शुरू होगा मैच
यह भी पढ़ें-Ind vs Pak Match Preview : विश्व कप 2023 का महामुकाबला आज, जानें क्या है मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट