नई दिल्ली: दिल्ली में जैसे-जैसे यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर में एडवाइजरी जारी कर कई मार्ग पर डायवर्जन की घोषणा की है. दिल्ली यातायात पुलिस ने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस बढ़ते जलस्तर के कारण शहर में यातायात भी प्रभावित हो रहा है. साथ ही किसी भी असुविधा से बचने के लिए सलाह और सुझाए गए मार्गों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ के कारण यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस प्रकार की एडवाइजरी जारी की गई है.
इन मार्गों से बचने की सलाह
1. आईपी फ्लाईओवर और चंदगीराम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग पर जानें से बचें.
2. कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग पर जानें से बचें.
3. वजीराबाद ब्रिज और चंदगीराम अखाड़े के बीच बाहरी रिंग रोड का प्रयोग करने से बचें.
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त सड़कों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. इसके साथ ही दिल्ली में एंट्री करने वाले व्यवसायिक वाहनों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है.
यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी
- गैर-नियत वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- व्यावसायिक वाहनों को मुकरबा चौक से डायवर्ट किया जाएगा. मुकरबा चौक और वजीराबाद ब्रिज के बीच किसी भी व्यावसायिक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.
- व्यावसायिक वाहनों को सराय काले खां से डायवर्ट किया जाएगा. सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर के बीच किसी भी व्यावसायिक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.
- गाजीपुर बॉर्डर से कॉमर्शियल वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
- कमर्शियल वाहनों को अक्षरधाम से डीएनडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा. अक्षरधाम और सराय काले खां के बीच किसी भी व्यावसायिक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर गैर-गंतव्य कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा यात्रियों को प्रशासन द्वारा जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर निचले इलाकों की यात्रा की योजना स्थगित करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें:Delhi Flood: यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, निचले इलाकों में स्कूल बंद