दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

13-15 अगस्त को लाल किले के आसपास जाने से बचें, ये सड़कें रहेंगी बंद - Hauz Qazi

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए लाल किले के पास आम वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है.

traffic police arrangements for independence day common vehicles Restricted near Red Fort
स्वतंत्रता दिवस के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था

By

Published : Aug 11, 2020, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एवं 13 अगस्त को होने वाली इसकी रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्जन किए गए हैं. इसके तहत लाल किले के आसपास के क्षेत्र में सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा. यहां पर केवल उन्हीं गाड़ियों को आने की अनुमति होगी जिन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है या जिन्हें ड्यूटी से संबंधित पास जारी किए गए हैं.

स्वतंत्रता दिवस के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था में बदलाव
संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर 13 अगस्त को रिहर्सल की जाएगी. इन दोनों ही दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगभग एक समान इंतजाम किए जाएंगे. केवल 15 अगस्त के दिन बसों को लेकर विशेष इंतजाम रहेंगे. उन्होंने बताया कि लाल किले के आसपास के क्षेत्र को 13 अगस्त सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक और 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक आम वाहनों के लिए पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह लाल किले के आस पास आने से बचें ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े.
अस्पताल जाने के लिए होंगे यह रास्ते

संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि लाल किले के पास दो अस्पताल हैं. इनमें से लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल जाने में किसी प्रकार की रोक नहीं है. दूसरा कस्तूरबा अस्पताल कार्यक्रम स्थल से काफी नजदीक है. इसके चलते मुख्य सड़क से यहां जाने पर पाबंदी रहेगी. यहां चने के लिए चांदनी चौक, हौज काजी और उर्दू बाजार के रास्ते जा सकते हैं. पूर्वी या दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए आईटीओ से डीडीयू मार्ग, पंचकुइयां रोड, झंडेवालान, रानी झांसी फ्लाईओवर और मोरी गेट के रास्ते पहुंच सकेंगे. 15 अगस्त को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डे एवं लाल किले जाने वाली बसों को उनके गंतव्य से पहले ही खत्म किया जाएगा और वहीं से लौटाया जाएगा.


लाल किले के आसपास जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह आवश्यक न होने पर लाल किले के आसपास जाने से बचें. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें. कार्यक्रम के चलते 13 एवं 15 अगस्त को निजामुद्दीन ब्रिज से लेकर वजीराबाद ब्रिज तक सामान लेकर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. बस अड्डे जाने वाले लोग आउटर रिंग रोड को छोड़कर सलीमगढ़ बाईपास का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details