नई दिल्ली:नए साल के मौके पर कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, गुरुद्वारा बंगला साहिब और निजामुद्दीन स्थित चिड़िया घर पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. इसकी वजह से नए साल के दिन सुबह से लेकर रात तक जाम का सामना करना पड़ता है. इस बार इस जाम से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि वह नए साल के मौके पर ज्यादा संख्या में कनॉट प्लेस एवं इंडिया गेट पर न पहुंचें.
संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल के अनुसार ऐसा देखने में आया है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट लॉन, कनॉट प्लेस, गुरुद्वारा बंगला साहिब एवं चिड़ियाघर जाते हैं. इसकी वजह से नई दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जाम लग जाता है. इन सभी जगहों पर इस बार ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी. यह प्रयास किया जाएगा कि पैदल चल रहे लोग फुटपाथ का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी एवं कोविड के चलते इंडिया गेट के लॉन का अधिकांश हिस्सा बंद है. इसके बावजूद अगर लोगों की संख्या बढ़ती है तो सी हेक्सागन में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
इन रास्तों का कर सकेंगे इस्तेमाल