दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सामान्य गति से चल रहा है यातायात - बॉर्डर पर विशेष चौकसी

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में हजारों ऐसे लोग रहते हैं जो अपनी रोजमर्रा के काम के लिए दिल्ली आते जाते रहते हैं. जो अब दिल्ली सरकार द्वारा बोर्डरों को खोले जाने के आदेश जारी किए जाने के बाद आसानी से दिल्ली में एंट्री कर पा रहे हैं.

People got relief from opening of Delhi border
दिल्ली बार्डर खोले जाने से लोगों को मिली राहत

By

Published : Jun 9, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है. बोर्डरों के खोले जाने के आदेश के बाद सड़क से बैरिकेडिंग हटा ली गई है. जिस कारण वाहन सड़क पर धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे हैं.

दिल्ली बार्डर खोले जाने से लोगों को मिली राहत




सील की गई थी दिल्ली सीमा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर कुछ दिनों पहले दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया था. जिस कारण पड़ोसी राज्यों से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. हालात यह हो गए थे कि बॉर्डर पर कई-कई किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया था.

दिल्ली बॉर्डर खोले गए

पिछले दिनों दिल्ली सरकार द्वारा बोर्डरों को खोले जाने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके बाद से दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जुड़ने वाले सभी बॉर्डर पूरी तरह से खोल दिए गए हैं. इसके बाद से ही सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है. खासकर सुबह के समय सड़कों पर पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. क्योंकि दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में हजारों ऐसे लोग रहते हैं जो अपनी रोजमर्रा के काम के लिए दिल्ली आते जाते रहते हैं.



सुरक्षाकर्मी हैं तैनात

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बॉर्डर तो पूरी तरह से खोल दिए गए हैं लेकिन अभी भी वहां ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है. बॉर्डर पर जाम ना लग सके इसके लिए भी पुलिसकर्मियों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है और सुबह और शाम के समय बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details