दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: कई सड़कें अभी भी जलमग्न, घर से निकलने से पहले जान लें ताजा अपडेट

राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर अभी भी पानी भरा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बंद रास्ते के बारे में जानकारी दी है. इन सड़कों पर पानी भरा है, इस कारण यहां पर यातायात को बंद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आई बाढ़ के कारण सड़कों पर भरे हुए पानी को निकालने का काम चल रहा है. इनमें से कुछ सड़कों से पानी निकल चुका है. जबकि अभी कई सड़कों पर पानी भरा है तो कई पर निकालने का काम चल रहा है. जिसकी वजह इन रास्तों पर यातायात बंद है. आईटीओ चौराहे से लक्ष्मीनगर की ओर आने वाली विकास मार्ग की एक लेन यमुना नदी पर चल रहे काम के कारण बंद है.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि आईटीओ से लक्ष्मीनगर की ओर जाने से पहले इस रास्ते के बंद होने का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा का प्लान करें. वहीं, बारिश का पानी भरने के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांति वन की ओर आने वाले सलीमगढ़ बाईपास पर अंडर पास में पानी भरा होने के कारण इसे अभी चालू नहीं किया जा सका है. पुलिस ने इस रास्ते से गुजरने वालों को भी ट्वीट कर इस रास्ते के बंद होने की जानकारी दी है. इसके अलावा झाड़ोदा कलां से नजफगढ़ की ओर जाने वाले फिरनी रोड पर सब्जी मंडी के पास एक ट्रक खराब होने के कारण यहां प्रभावित है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को इस रास्ते के प्रयोग से बचने की सलाह दी है.

ये भी पढे़ंः Delhi Flood: दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आया, कई इलाके अब भी जलमग्न

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी मथुरा रोड पर बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर अपोलो रेड लाइट के पास एक बस, उत्तम नगर से नजफगढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर नजफगढ़ ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक बस और एक बस साउथ एक्स से सफदरजंग जाने वाले रास्ते पर एम्स के गेट नंबर दो पर खराब होने से भी यातायात प्रभावित हुआ था. ट्रैफिक पुलिस ने एक-दो घंटे के अंदर इन बसों को हटाकर यातायात को सुचारू किया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi flood: LG का दावा- राजघाट और शांति वन क्षेत्र से 24 घंटे में निकल जाएगा बाढ़ का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details