नई दिल्ली/नोएडा:त्योहारों को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने रूट डायवर्जन सहित अन्य निर्देशों के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व पर शहर के विभिन्न बाजारों में वाहनों की अधिकता के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जाएगा.
त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक विभाग ने तमाम रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है. रूट डायवर्जन किए गए स्थानों में अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर 18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आसपास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक दोपहर 2 बजे से ई रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा, जो पूर्व से ही लागू है. आमजन व वाहन चालक अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे.