नई दिल्ली :दिल्ली सहित देशभर में सोमवार को दिवाली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. व्यापारी संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) के आह्वान पर देशभर में व्यापारियों ने बायोमेट्रिक मशीन कैश टेलर, लैपटॉप कंप्यूटर आधुनिक मशीनों की पूजा भी की.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल की मानें तो अभी त्योहारी सीजन के समाप्त होने में लगभग 10 दिन का समय है. अब तक देश भर में तकरीबन एक लाख 25 हजार करोड़ का कारोबार हो चुका है, जो अच्छी खबर है और आने वाले दिनों में भी इसके और बढ़ने की संभावना है.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि नवरात्र से धनतेरस तक देश भर में अब तक 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में अब तक 25 हजार करोड़ से अधिक के व्यापार होने का अनुमान है. अभी दिवाली के त्योहारों के सीजन में अभी 10 दिन बचे हैं. जिसमें देश भर में बिक्री का आंकड़ा इस साल एक लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये को पार करेगा.
व्यापारियों ने की आधुनिक उपकरणों की पूजा उन्होंने कहा कि जिस तेजी से विश्व में व्यापार करने का तौर तरीका बदल रहा है उसके साथ की कदम मिलते हुए भारत में भी व्यापारियों ने अपने व्यापार के वर्तमान स्वरूप को बदलते हुए अब डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है. देश भर में व्यापारियों ने दिवाली पूजा में कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल की पूजा की और बायोमेट्रिक मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कैश टेलर, डिजिटल भुगतान के लिए पोस टर्मिनल आदि को पूजा में शामिल किया. जीएसटी पोर्टल की भी पूजा की क्योंकि अब सारा व्यापार जीएसटी के पोर्टल के द्वारा ही होता है और परपरांपरागत बही खतों का स्थान जीएसटी पोर्टल तथा अनेक प्रकार के जीएसटी सॉफ्टवेयर ने ले लिया है. व्यापारियों ने की आधुनिक उपकरणों की पूजा ये भी पढ़ें :दिल्ली में धनतेरस पर बम-बम हुआ बाजार, देश में 25 हजार करोड़ का व्यापार
खण्डेलवाल ने बताया कि व्यापारियों के लिए दिवाली पूजा का विशेष महत्व है और व्यापार के लिए इस पूजा को बेहद लाभकारी माना गया है. सदियों से भारत में व्यापारी दिवाली पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर परंपरागत रूप से दिवाली पूजा करते आ रहे हैं और लेकिन बदले समय के साथ अब अधिकांश व्यापार डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से हो रहा है. इसलिए दिवाली पूजा में आज देशभर के व्यापारियों ने दिवाली पूजा में बही बसनों के साथ सभी प्रकार के डिजिटल टूल की भी पूजा की.
व्यापारियों ने की आधुनिक उपकरणों की पूजा ये भी पढ़ें :दिल्ली में दिवाली पर फूल हुआ महंगा, 300 रुपये किलो बिक रहा गुलाब