2000 रुपये की नोटबंदी से परेशान व्यापारी नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी 2000 के नोट बंदी के बाद दिल्ली के दरियागंज स्थित एमजीएम क्लब में व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 2000 रुपये की नोटबंदी, जीएसटी ड्राइव, दिल्ली नगर निगम द्वारा लाइसेंस फीस में कई गुना बढ़ोतरी, बाजारों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव समेत कई विषयों पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (BUVM) के पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई.
उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश यादव और हेमंत गुप्ता ने बताया कि रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने जा रहा है. इसकी घोषणा के साथ ही बैंकों में पैसा बदलवाने वालों की लाइन लग गई है. कई बैंकों में 2 हजार के नोट के बदले दूसरी करंसी का स्टॉक खत्म हो गया. दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महामंत्री भगवान बंसल ने कहा कि कई प्राइवेट बैंक अपने नियम बना रहे हैं, जो ग्राहक और नॉन-कस्टमर का पैसा नहीं बदल रहे हैं. व्यापारियों ने फेक जीएसटी पर चलाए जा रहे अभियान पर भी चिंता जताई है. व्यापारी भयभीत है.
उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने मंडल द्वारा व्यापारियों के हित में किये गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने बताया कि जीएसटी में 1000 से अधिक संशोधन हो चुके हैं. खाद्य तेलों के स्टॉक बढ़वाने को लेकर व्यापार मंडल ने कई काम किए हैं. राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने बताया कि व्यापार मंडल देशभर में अलग-अलग जगहों पर मीटिंग कर रहा है. व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए सड़कों पर बैठकें हो रही हैं. व्यापारियों को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाना होगा.
ये भी पढ़ें :Withdrawal of Rs 2000 note: नोटबदली का अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा असर, SBI ने किया खुलासा
महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एमसीडी को ट्रेड लाइसेंस फीस में की गई बढ़ोतरी वापस लेनी होगी. बाजारों में शौचालयों की स्थिति सुधारने पर जोर देना होगा. अभी तक स्टैंडिंग कमिटी का गठन नहीं हुआ है. इससे फंड रिलीज होना मुश्किल है. बैठक में पूरी दिल्ली के बाजारों के व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, हेमंत गुप्ता ने बताया कि इस बार भी कॉन्सटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों पर भी मीटिंग में चर्चा हुई. सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने संपर्कों के आधार पर केंद्र और दिल्ली सरकार में काबिज मंत्रियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करें. इस दिन देशभर से व्यापारी आते हैं.