नई दिल्ली: राजधानी में लगभग एक महीने बाद12 मई को लोकसभा के लिए मतदान होगा. दिल्ली की 7 सीटों में से चांदनी चौक लोकसभा सीट एक ऐतिहासिक सीट मानी जाती है, यहां से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता डॉ हर्षवर्धन मौजूदा सांसद हैं.
जीएसटी-नोटबंदी से हुआ फायदा, व्यापार में हुई बढ़ोतरी- संजीव भार्गव - notebandi
चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट संजीव भार्गव ने बोला कि GST से मल्टीपल टैक्सेज खत्म हो गए और दामों में भी कमी आयी है. साथ ही जो व्यापारी समय पर रिटर्न्स भरते थे, उनके व्यापार में भी बढ़ोतरी आयी है.
व्यापार में बढ़ोतरी आयी
चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट संजीव भार्गव ने कहा कि GST से मल्टीपल टैक्सेज खत्म हो गए और दामों में भी कमी आयी है. साथ ही जो व्यापारी समय पर रिटर्न्स भरते थे, उनके व्यापार में भी बढ़ोतरी आयी है.
बता दें कि चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जिससे क्षेत्र में आने जाने वाले खरीदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. संजीव भार्गव ने चांदनी चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर कहा कि इसका व्यापार पर बिल्कुल भी असर नहीं है.