नई दिल्ली: टिकरी बॉर्डर से रवाना हुए किसानों के ट्रैक्टर मार्च ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी है. यहां पर 30 किलोमीटर तक ट्रैक्टर की लंबी-लंबी कतार लगी हैं. किसान टिकरी बॉर्डर से 70 किलोमीटर लंबा ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.
टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान दिल्ली पुलिस के रूट मैप का उल्लंघन कर दिल्ली में एंट्री
इस ट्रैक्टर मार्च में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. किसानों ने दिल्ली पुलिस के द्वारा तय किए रूट मैप का उल्लंघन करते हुए राजधानी दिल्ली के अंदर एंट्री कर ली है.
ये भी पढ़ें:-ग्रीन मेट्रो लाइन पर 11 स्टेशन किये गए बंद, किसानों के पहुंचने की आशंका
कुल मिलाकर देखा जाए तो टिकरी बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक केंद्र सरकार की ओर से काले कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.