नई दिल्ली: दिल्ली जू आने वाले पर्यटक अब दो नए बाघ देख पाएंगे. जिनकी शिकायत रहती थी कि दिल्ली जू में बड़े प्रजाति के वन्यजीव देखने को नहीं मिलते हैं. उनकी यह शिकायत अप्रैल माह से दूर होने वाली है. दरअसल, दिल्ली जू प्रशासन सीता (सफेद बाघिन) के दो शावक को बाड़े में रिलीज करने की योजना बना रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा था इन दोनों शावक को अप्रैल माह में बाड़े में रिलीज किया जाएगा.
दोनों शावक का जन्म साल 2022 में दिल्ली जू में हुआ था. हालांकि, तब से लेकर अब तक यह अपना क्वारंटाइन समय पूरा कर रहे थे. अब इनका क्वारंटाइन पूरा हो गया है तो इन्हें बाड़े में छोड़ दिया जाएगा. बाड़े में छोड़ने से पहले बीते दिनों दोनों का वैक्सीनेशन भी किया गया था. वैसे तो उन्हें पहले ही बाड़ों में छोड़ देना चाहिए था, लेकिन ठंड की वजह से उन्हें नहीं छोड़ा गया था. अब जल्द दर्शक उनका दीदार कर सकेंगे. प्रशासन भी उन्हें लेकर काफी खूश है, क्योंकि यह चिड़ियाघर के लिए खास समय होता है.
जू के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वैक्सीनेशन के बाद कुछ दिन तक रोजाना इन दोनों शावको को बाड़े में घुमाया जाएगा. उन्हें जंगल की आदत डाली जाएगी. जिससे वह जंगल में रहने के आदि हो सके. इस दौरान इन पर जू कीपर की नजर रहेगी, साथ ही बाड़े में लगे सीसीटीवी की मदद से निगरानी भी होगी.
ये भी पढ़ें :Many Properties Sealed: कर बकायेदारों को टैक्स जमा न करना पड़ा भारी, एमसीडी ने 4 संपत्तियां की सील