नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार कम होता दिख रहा है. 22 फरवरी को 27 हजार को पार कर चुका वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब उसके आधे से भी कम पर आ गया है. शुक्रवार को दिल्ली में महज 13,320 हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई है. हजार को वैक्सीन लगाई गई है.
दिल्ली में शुक्रवार को 13 हजार वैक्सीनेशन यह भी पढ़ेंः-नोएडा: CMO ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, टीकाकरण पर जोर
2486 को दिया गया दूसरा डोज
आपको इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 18 हजार से ज्यादा था. शुक्रवार से पहले के तीन दिनों का ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा देखें, तो क्रमशः 18,945, 18,599 और 20,466 लोगों को वैक्सीन दी गई है. शुक्रवार को जीतने लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें से 10,834 को पहला डोज और 2486 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 हुए डिस्चार्ज
एडवर्स रिएक्शन के 4 मामले
गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में अब तक कुल लक्ष्य के 60.4 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है. यह संख्या 1,46,827 है. वहीं अब तक 2,20,694 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है, जो कुल लक्ष्य का 63.8 फीसदी है. शुक्रवार को जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 4 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा