दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 3 दिन में 1 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या - कोरोना संक्रमण

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 206 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कुल कोरोना मामलों की संख्या 5104 हो चुकी है. ठीक हुए मरीजों और मृतकों की संख्या को घटा दें, तो दिल्ली में अब 3572 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं.

Delhi corona update
दिल्ली में कोरोना

By

Published : May 6, 2020, 9:42 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 206 नए मामले सामने आए हैं और इसे मिलाकर देखें तो बीते 3 दिन में ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच चुकी है. सोमवार को 349 केस सामने आए थे, वहीं रविवार को ये संख्या 427 थी.

कोरोना के कुल एक्टिव केस- 3572

मंगलवार को सामने आए 206 नए मामलों को मिलकर दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5104 हो चुकी है. हालांकि दिल्ली में बीते 3 दिन में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. 2 मई को 3 मरीजों की मौत हुई थी, उसके बाद से अब तक मृतकों की कुल संख्या 64 पर सिमटी हुई है और मृत्यु दर घटकर 1.25 फीसदी हो चुकी है.

ठीक हुए 1468 मरीज

दिल्ली में कोरोना मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं. केवल मंगलवार को ही 37 मरीज ठीक हुए और इसी के साथ अब तक कोरोना को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 1468 हो चुकी है. ठीक हुए लोगों की इस संख्या और मृतकों की संख्या को घटा दें, तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या3572 है. यहां कोरोना संक्रमितों में सबसे बड़ी संख्या 50 साल से कम उम्र के लोगों की है.

50 से कम उम्र के 3496 मरीज

दिल्ली में ऐसे 3496 कोरोना संक्रमित हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. वहीं 50 से 59 साल के संक्रमितों की संख्या 800 है और 60 साल या उससे अधिक उम्र के संक्रमित 808 हैं. हालांकि मृतकों में सबसे ज्यादा इसी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं. अब तक हुई 64 मौतों में से 33 मृतक 60 साल की उम्र या उससे ज्यादा के थे. वहीं, अभी दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों में से 92 आईसीयू में हैं और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

कुल 88 हॉट स्पॉट्स

दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या भी लगातार घटती जा रही है. मंगलवार को पश्चिम विहार के B-1/2 और उसके आसपास के इलाकों और हरि नगर के B-333 और उसके आसपास के इलाकों (जिन्हें कंटेंमेंट जोन बनाया गया था) उन्हें डी-कंटेन किया गया. इस तरह दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या घटकर 88 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details