नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 206 नए मामले सामने आए हैं और इसे मिलाकर देखें तो बीते 3 दिन में ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच चुकी है. सोमवार को 349 केस सामने आए थे, वहीं रविवार को ये संख्या 427 थी.
मंगलवार को सामने आए 206 नए मामलों को मिलकर दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5104 हो चुकी है. हालांकि दिल्ली में बीते 3 दिन में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. 2 मई को 3 मरीजों की मौत हुई थी, उसके बाद से अब तक मृतकों की कुल संख्या 64 पर सिमटी हुई है और मृत्यु दर घटकर 1.25 फीसदी हो चुकी है.
ठीक हुए 1468 मरीज
दिल्ली में कोरोना मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं. केवल मंगलवार को ही 37 मरीज ठीक हुए और इसी के साथ अब तक कोरोना को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 1468 हो चुकी है. ठीक हुए लोगों की इस संख्या और मृतकों की संख्या को घटा दें, तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या3572 है. यहां कोरोना संक्रमितों में सबसे बड़ी संख्या 50 साल से कम उम्र के लोगों की है.