नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. आज लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी से कम है. शनिवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 3419 नए मामले सामने आए हैं.
'24 घण्टे में 77 की मौत'
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गई है. अभी कोरोना संक्रमण दर 4.2 फीसदी है, वहीं अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार भी संक्रमण दर में कमी आई है. यह अभी 8.84 फीसदी है. कोरोना के कारण होने वाली मौत की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 77 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 73 था.
'1.62 फीसदी है मृत्यु दर'
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 9564 पर पहुंच गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.62 फीसदी है. हालांकि बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 1.95 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि कोरोना के नए मरीजों और कोरोना से हो रही मौत से इतर, लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं.
'रिकवरी दर रिकॉर्ड स्तर पर'
बीते 24 घण्टे के दौरान ही 4916 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. यह संख्या, आज सामने आए कोरोना के नए मामलों से ज्यादा है. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5,53,292 हो गया है. रिकवरी दर की बात करें, तो यह लगातार चौथे दिन 93 फीसदी को पार कर गई है. आज यह 93.85 फीसदी हो गई है. यह दिल्ली में रिकवरी की सबसे बड़ी दर है.
'होम आइसोलेशन में 16,231'
आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मरीजों की संख्या 26,678 है. यह आंकड़ा 26 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. वहीं, सक्रिय मरीजों की दर अभी घटकर 4.52 फीसदी पर आ गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बीते दिन की तुलना में कम हुई है. अब यह संख्या 16,231 हो गई है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बढ़ती संख्या अब 6045 पर पहुंच गई है.
'24 घण्टे में 81 हजार टेस्ट'
बीते 24 घण्टे के दौरान ही 136 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं. कोरोना टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 81,473 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 35,352 टेस्ट RTPCR और 46,121 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. आज के आंकड़े के बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 66,67,176 हो गया है.