दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू का कहर: मरीजों का आंकड़ा 2761 तक पहुंचा, पढ़िए Top Ten News at 9PM - रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 9:06 PM IST

  • तिहाड़ में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लाभ पहुंचाने के आरोप में जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) पर जेल में अपने प्रभाव के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के बाद जेल नंबर सात के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी द्वारा शिकायत किए जाने के बाद उपराज्यपाल ने पूरे मामले की जांच दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को सौंप दी थी.

  • महरौली हत्याकांड: घूमने-फिरने की शौकीन थी श्रद्धा, हत्या से पहले दोनों गए थे ऋषिकेश, इंस्टाग्राम रील पर लिखी कहानी

दिल्ली के महरौली में प्रेमी आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी. 18 मई को हत्या से पहले श्रद्धा और आफताब चार मई को ऋषिकेश घूमने गए थे. श्रद्धा सोशल साइट इंस्टाग्राम पर सक्रिय थी. उसने घूमने का एक वीडियो भी शेयर किया था. (Aftab and Shraddha went to Rishikesh before murder)

  • गाजियाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव को प्रेमी के घर में दफनाया

गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच (Ghaziabad Crime Branch Police) को बड़ी सफलता मिली है. चार साल पहले एक व्यक्ति चंद्रवीर सिंह के लापता होने के मामले में क्राइम ब्रांच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि चंद्रवीर की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या (wife killed husband along with lover) की थी.

  • Delhi Excise Policy Case: विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली सीबीआई से छूटे, ईडी में फंसे

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट (Special CBI Court) ने आरोपी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. फिर भी ये दोनों जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया 41वें ट्रेड फेयर का उद्घाटन, दिखेंगी सभी राज्यों की संस्कृति

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने 41वें ट्रेड फेयर (41st Trade Fair) का उद्घाटन किया. यह मेला आज से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा. ट्रेड फेयर में करीब 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे.

  • दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर लिया यू-टर्न, 14 घंटे बाद आदेश पलटा

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (State BJP President Adesh Gupta) ने रविवार रात छह जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी लेकिन सोमवार दोपहर उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया.

  • दिल्ली में डेंगू का कहर: मरीजों का आंकड़ा 2761 तक पहुंचा

दिल्ली में बीते एक डेढ़ महीने से मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के चलते दिल्लीवासियों के सर का दर्द कई गुना बढ़ गया है. एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट में बीते एक हफ्ते में दिल्ली में 291 नए डेंगू के मामले अब तक सामने आ चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2761 हो गई है.

  • Good News : थोक महंगाई के बाद अब खुदरा भाव में भी आई कमी

खाद्य उत्पादों के दाम कम होने से अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.77 प्रतिशत पर आ गई. हालांकि यह अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.

  • जबरन धर्मांतरण नहीं रोका गया तो देश में मुश्किल स्थिति पैदा होगी : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जबरन धर्मांतरण को बहुत गंभीर मुद्दा करार देते हुए सोमवार को केंद्र से कहा कि वह इसे रोकने के लिए कदम उठाए और इस दिशा में गंभीर प्रयास करे. अदालत ने चेताया कि यदि जबरन धर्मांतरण को नहीं रोका गया तो एक बहुत मुश्किल स्थिति पैदा होगी. याचिका अश्विनी उपाध्याय ने दाखिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details