दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

टॉप 10 न्यूज
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Mar 7, 2021, 9:05 PM IST

  • दिल्ली: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 91 हजार कोरोना टेस्ट, सामने आए 286 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के 300 से ज्यादा कोरोना मामले आने के बाद आज नए कोरोना मामलों में कमी आई है. अब कोरोना संक्रमण दर 0.31 फीसदी रह गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है

  • कल से बजट सत्र का आगाज, मंत्री सत्येंद्र जैन से जानिए क्या है सरकार की तैयारी

कोरोना महामारी आने के बाद से दिल्ली सरकार अपना पहला बजट लेकर आ रही है. कल से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को उम्मीद है कि इसबार के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में आवंटन बढ़ेगा.

  • गाजीपुर बॉर्डरः केरल दिवस का आयोजन, दक्षिण भारत की संस्कृति में रंगे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर रविवार को केरल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान दक्षिण भारत की संस्कृति के रंग में सराबोर नजर आए. केरल के किसानों ने कहा कि यह पूरे देश के आंदोलन का हिस्सा है.

  • मुख्यमंत्री केजरीवाल के ‘स्विच दिल्ली’ अभियान को मिला RWA का समर्थन

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान की शुरुआत की है. इसको लेकर दिल्ली के विभिन्न आरडब्ल्यूए ने इस कदम का स्वागत किया है.

  • शालीमार बाग में फिर शुरू हुई अटल रसोई, कोरोना की वजह से थी बंद

कोरोना काल के बाद से शालीमार बाग के बीएन मार्केट में बंद पड़े अटल रसोई व दीनदयाल आहार केंद्र को फिर से शुरू कर दिया गया है. अब रसोई पर दिन के 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोजन मिलेगा.

  • उपचुनाव में एक सीट पर जीत ने बढ़ाया कांग्रेस का मनोबल, शुरु की निगम चुनाव 2022 की तैयारियां

दिल्ली नगर निगम के 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. इस जीत ने दिल्ली कांग्रेस में संजीवनी का काम किया है और इस जीत से गदगद दिल्ली कांग्रेस ने अभी से ही वर्ष 2022 में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.

  • महिला दिवस : कुतुब मीनार, ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारकों में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति को सलाम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया है. आज सभी संरक्षित स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों में महिला पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

  • राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- जीविका अधिकार है, उपकार नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट कर आए दिन मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जीविका अधिकार है, उपकार नहीं.

  • पीएम बोले- 'टीएमसी का खेला शेष,' ममता का जवाब- मोदी-शाह सिंडिकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में भाजपा की रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ममता के स्कूटी चलाने की घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया है तो हम क्या करें ? बता दें कि ममता नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री बनर्जी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज सिलिगुड़ी में विरोध मार्च का नेतृत्व किया

  • रांची में शरद पवार बोले- बीजेपी के आने से देश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी

एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्य कार्यक्रम हरमू मैदान में आयोजित किया गया, जहांं उन्होंने सभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details