दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टॉप 10 @7 PM: यहां देखें दिल्ली की बड़ी खबरें - राजधानी की बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

दिल्ली की बड़ी खबरें
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : May 3, 2021, 6:54 PM IST

  • कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के संकेत हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इसके अलावा सरकार ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट के पास ही कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है.

  • NEET-PG परीक्षा चार महीने के लिए स्थगित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अहम फैसले में NEET-PG परीक्षा को 4 महीने के लिए स्थगित करने को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाने के मद्देनजर कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है.

  • मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने में मांगी सेना की मदद

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना से लड़ाई में सेना का सहयोग मांगा है. इसे लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है.

  • IBS हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म, खतरे में 37 मरीजों की जान

IBS हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. जिससे 37 मरीजों की जान खतरे में है, इनमें से 13 मरीज आइसीयू में भर्ती. अस्पताल प्रशासन ने कहा मरीजों को जहां ले जाना हो ले जाइए, इस समय मरीजों के इस हालत में नहीं देख सकते.

  • दिल्ली के स्कूलों में शुरू हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, निरीक्षण के लिए पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली में आज से विस्तृत रूप से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार ने 77 स्कूलों में आज से इसकी शुरुआत की है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पश्चिमी विनोद नगर के स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे.

  • दिल्ली CWG: पहला कोविड केयर सेंटर, जिसने शुरू किया अपना ऑक्सीजन प्लांट

दिल्ली के अस्पताल और कोविड केयर सेंटर लगातार ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसी बीच कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर ने अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया है. डॉक्टर्स फॉर यू संस्था की तरफ से संचालित यह कोविड केयर सेंटर ऐसा करने वाला दिल्ली का पहला कोविड केयर सेंटर है.

  • दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बत्रा अस्पताल में वैक्सीनेशन बंद

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना था. लेकिन दिल्ली के बत्रा अस्पताल में दिल्ली सरकार के आदेश के बाद वैक्सीनेशन फिलहाल नहीं हो रहा है.

  • पांच मई को शपथ लेंगी ममता बनर्जी, तीसरी बार बनेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ पांच मई को लेंगी. ममता लगातार तीसरी बार प्रदेश की सीएम बनेंगी. इससे पहले आज पश्चिम बंगाल के राजभवन के सूत्रों ने कहा है कि ममता शाम करीब सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

  • प. बंगाल : कूचबिहार में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, राज्यपाल बोले- हालात चिंताजनक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कूचबिहार जिले के सीतलकुची में हिंसा की खबरें सामने आईं हैं. हिंसा में एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

  • उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फटा बादल, मंदाकिनी नदी में समाया मैक्स वाहन

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और अतिवृष्टि का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है. जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटा है. घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, मगर बादल फटने से दर्जनों घरों में मलबा घुस गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details