दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - दिल्ली दस बड़ी ख़बर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top ten news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 7, 2021, 7:21 PM IST

  • जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई को होगी

शिक्षा मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख तीन जुलाई, 2021 तय की गई है. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पात्रता की शर्तों में भी ढील दी गई है. इसके तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं होंगे.

  • दुनिया की पहली डबलडेकर ट्रेन को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

हरियाणा में दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य भी मौजूद रहे...

  • दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 654 कोरोना केस, 97.59 फीसदी हुई रिकवरी दर

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े 6 लाख 28 हजार को पार कर चुके हैं. वहीं संक्रमण दर अभी 0.71 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है...

  • किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

किसान यूनियनों द्वारा गुरुवार सुबह को दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. जिन रास्तों से ट्रैक्टर मार्च को गुजरना था वहां से रूट डायवर्ट किया गया.

  • दिल्ली में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर आदेश जारी

दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है

  • वेतन की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. वेतन की मांग को लेकर निगम कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • सीएम ने की यूके से आने वाली फ्लाइट को रद्द करने की मांग

कम होते कोरोना के मामलों के बीच देश में कोरोना के न्यू स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देशभर में कोरोना के न्यू स्ट्रेन के 73 मामले आ चुके हैं. इनमें से दिल्ली में 8 मरीजों में न्यू स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से 15 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

  • यूपी दिवस कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज, 25 को CM योगी आएंगे नोएडा

यूपी दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट को सजाया जा रहा है...

  • राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि राहुल गांधी ही वह नेता हैं, जो कांग्रेस परिवार और इस पार्टी को एकजुटता के साथ आगे ले जा सकते.

  • 'प्रिया रमानी पहली व्यक्ति जिसने आरोप लगाए'

पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले पर आज दिल्ली का राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान एमजे अकबर ने कहा कि प्रिया रमानी पहली व्यक्ति है जिसने आरोप लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details