दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News 9 PM: दिल्ली शराब घोटाले में 6 जनवरी तक दूसरी चार्जशीट, कोर्ट में ED ने दी जानकारी - today big news

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 8:59 PM IST

  • दिल्ली शराब घोटाले में 6 जनवरी तक दूसरी चार्जशीट, कोर्ट में ED ने दी जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Excise Policy scam case) में एक पूरक चार्जशीट 6 जनवरी 2022 को या उससे पहले दायर की जाएगी. इस मामले में सिर्फ समीर महेंद्रू के खिलाफ ही चार्जशीट दायर की गई थी, जबकि ईडी ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और बिनय बाबू को भी हिरासत में ले रखा है.

  • G-20 Summit: दिल्ली की सड़कों से शेल्टर होम में शिफ्ट होंगे गरीब; ताकि नहीं बिगड़े राजधानी की रौनक

दिल्ली में अगले साल आयोजित G-20 समिट को लेकर सड़कों पर रह रहे बेघर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसमें प्रशासन गैर सरकारी संस्थाओं की मदद ले रहा है. (Homeless and beggars in Delhi a big problem for G-20 summit) सरकार का मानना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दिल्ली की खूबसूरती नहीं बिगड़े.

  • Twitter Poll on Elon Musk : 'क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए', 57.5 प्रतिशत का जवाब 'हां'

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के उपयोगकर्ताओं से यह पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए. सर्वे में शामिल होने वाले करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने कहा 'हां' (Elon Musk Poll On Stepping Down As Twitter Chief).

  • सस्ते और स्मूद मल्टीटास्किंग वाले Samsung Galaxy smartphones लांच, इस दिन से होंगे उपलब्ध

बेहतर परफॉरमेंस, स्मूद मल्टीटास्किंग, सीमलेस ऐप नेविगेशन और अबाधित गेमिंग के लिए, गैलेक्सी डिवाइस रैम प्लस फीचर के साथ साथ आते हैं. 5000 mAh की बड़ी बैटरी और फेस रिकग्निशन जैसी सेगमेंट-अग्रणी विशेषताएं आपके सैमसंग गैलेक्सी फोन को अनलॉक करने के लिए हैं . low price samsung smartphone galaxy a04 launched affordable smartphones galaxy a04e launched . Samsung galaxy.

  • जवानों पर राहुल के बयान से उठा 'तूफान', जयशंकर बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी

भारतीय सैनिकों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में इस पर आश्चर्य व्यक्त किया. जयशंकर ने कहा कि राजनीतिक आलोचना अपनी जगह है, लेकिन जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का प्रयोग बहुत ही दुखद है. राहुल ने कहा था कि एलएसी पर हमारे जवान की पिटाई हो रही है, पर सरकार कुछ नहीं कर रही है.

  • विशेष दर्शन के नाम पर भ्रष्टाचार, पता लगाने के लिए आम श्रद्धालु बनकर पहुंचे जज

मंदिर में विशेष दर्शन के नाम पर भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चेन्नई हाईकोर्ट के एक जज खुद आम श्रद्धालु बनकर पहुंचे. उन्होंने अपनी पहचान जाहिर नहीं की. मामला सामने आने पर सरकार के उचित कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: जनता दल (सेक्युलर) ने जारी की 93 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव साल 2023 के मई माह तक होने हैं, लेकिन जनता दल (सेक्युलर) ने अपनी पार्टी के 93 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई प्रमुख विधानसभाओं को शामिल किया गया है.

  • मेयर से ज्यादा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा रोचक, दोनों पदों को जीते बिना एमसीडी पर कब्जा मुश्किल

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव के नतीजे आने के बाद भले ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बहुमत मिला हो, लेकिन उसकी आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है. 6 जनवरी को मेयर पद के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होगा स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन (Standing Committee Chairman) का भी चुनाव जीतना, क्योंकि एमसीडी में मेयर और स्टैंडिंग कमेटी संवैधानिक तौर पर प्रशासन के मद्देनजर एक दूसरे के पूरक होते हैं. अगर स्टैंडिंग का पद AAP के हाथों से निकल गया तो एमसीडी में उसका सशक्त सरकार चलाने का इरादा फेल साबित हो सकता है.

  • G-20 Summit: दिल्ली की सड़कों से शेल्टर होम में शिफ्ट होंगे गरीब; ताकि नहीं बिगड़े राजधानी की रौनक

दिल्ली में अगले साल आयोजित G-20 समिट को लेकर सड़कों पर रह रहे बेघर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसमें प्रशासन गैर सरकारी संस्थाओं की मदद ले रहा है. (Homeless and beggars in Delhi a big problem for G-20 summit) सरकार का मानना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दिल्ली की खूबसूरती नहीं बिगड़े.

  • रामलीला मैदान में हक की खातिर किसानों ने भरी हुंकार, कहा- अधिकार मांग रहे; भीख नहीं...

भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) के नेतृत्व में कपकंपाती ठंड में देश भर से आए किसानों ने अपने अधिकारों की मांग करते हुए सरकार को सीधे चुनौती दे डाली है. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि यदि किसानों की मांगों पर प्रदेश और केंद्र सरकार ने समय रहते निराकरण नहीं किया तो सरकार पर संकट के बादल गहराना निश्चित है. इस आयोजन के अंत में राष्ट्रीय मंत्री बाबूभाई पटेल ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन को पढ़कर सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details