दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

TOP TEN NEWS 9 PM: गाजियाबाद में 12 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, लाश को नहर में फेंका

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 9:10 PM IST

  • गाजियाबादः 12 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, लाश को नहर में फेंका, बच्चे को जानने वाला गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं आरोपी ने घटना के बाद बच्चे की गला दबाकर हत्या (12 year old child murdered after misdeed in Ghaziabad) कर दी और उसका शव बांधकर गंग नहर में फेंक दिया. आखिर यह पूरा मामला कैसे खुला? आइए जानते हैं...

  • नोएडा साइबर थाना क्षेत्र में 11 महीने में हुए 7 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक के फ्रॉड

नोएडा साइबर थाना (Noida Cyber police station) इलाके में गत 11 माह में 7 करोड़ 41 लाख (Rs 7 crore 41 lakh) रुपये से अधिक के साइबर क्राइम के मामले दर्ज हुए है. यहां ये भी उल्लेखनीय है कि यहां 5 लाख रुपये से अधिक राशि के ही मामले दर्ज किए जाते हैं. कुल 47 मामले दर्ज हुए हैं और अब तक 74 लाख 36 हजार 306 रुपये की बरामदगी हुई है.

  • दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, EWS श्रेणी के चयनित बच्चों को देना होगा एडमिशन

अब दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलने वाले ही. जी हां दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस बाबत केजरीवाल सरकार के पक्ष में आदेश जारी (Delhi High Court issued order) किया है. आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि प्राइवेट स्कूल अब शिक्षा निदेशालय द्वारा ड्रॉ के माध्यम से चुने हुए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चों को एडमिशन (admission to selected children of EWS category) देने से मना नहीं कर सकेंगे.

  • दिल्ली सरकार ने 72 लाख गरीबों को नहीं दिया नवंबर-दिसंबर का राशन: बीजेपी

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने राजधानी में प्रतिमाह उपभोक्ताओं को राशन वितरण का काम केंद्र सरकार के अधीन करने की मांग की है. बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. दिल्ली के 72.78 लाख राशन कार्ड धारकों को नवंबर और दिसंबर का राशन नहीं मिला है. इस राशन को गोदामों से उठाया ही नहीं गया है.

  • दिल्ली नगर निगम: सिर्फ 3 महीने के लिए होगा मेयर का चुनाव, जानें नए अधिनियम के तहत क्या है प्रावधान

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में मेयर के चुनाव के लिए सभी 250 पार्षदों, नॉमिनेटेड विधायकों और सांसदों को सोमवार तक इसकी सूचना देने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद चुनाव का शेड्यूल तैयार होगा, जिसमें मेयर पद के नॉमिनेशन की तारीख और समय का उल्लेख होगा. मेयर पद के लिए नॉमिनेशन करने वाले उम्मीदवार चुनाव के दिन तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.

  • नवगठित MCD में सुचारू कामकाज के लिए तीन अतिरिक्त उपायुक्त और 19 अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नवगठित एमसीडी में तीन अतिरिक्त उपायुक्त और 19 अधिकारियों के नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार की ओर से इन अधिकारियों की सूची उपराज्यपाल को भेजी गई थी. (Approval to appoint three additional deputy commissioners and 19 officers in MCD)

  • बिलावल के बयान के बाद पाक मंत्री शाजिया ने उगला जहर, भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को एटम बम की धमकी देते हुए कहा है कि हमारा न्यूक्लियर स्टेटस खामोश के लिए नहीं है.

  • FIFA World Cup 2022 : विश्व कप फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर नजर टिकी रहेगी, उनकी जानकारी इस प्रकार है.

  • श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के वकील को मिली उससे मिलने की अनुमति, 22 दिसंबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के वकील को उससे मिलने की अनुमति मिल गई है (Aftabs lawyer got permission to meet Aftab) . कोर्ट ने आफताब के अधिवक्ता एमएस खान को 19 दिसंबर को आफताब के साथ लीगल इंडरव्यू की अनुमति दे दी है. उसकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.

  • होम लोन की दरें बढ़ रही हैं? बोझ हल्का करने के जानिए टिप्स

जैसे-जैसे ब्याज दरें फिर से बढ़ रही हैं (Home loan rates rising), आपके लिए होम लोन चुकाना और अधिक मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपने ऋण की नवीनतम स्थिति की जांच करें. थोड़ा सा जागरूक होकर आप अपने कर्ज के बोझ को कम कर सकते हैं (How to reduce interest rate on home loan).

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details