दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

TOP Ten News 9 PM: जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश न करने के आदेश को रद्द करने के लिए इमाम बुखारी हुए राजी

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

A
A

By

Published : Nov 24, 2022, 9:06 PM IST

जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश न करने के आदेश को रद्द करने के लिए इमाम बुखारी हुए राजी

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से बात की और जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया. इमाम बुखारी ने आदेश को रद्द करने पर सहमति जताई है.

MCD चुनाव में AAP ने नहीं दिया टिकट तो पंखे से झूला मार्बल कारोबारी

MCD चुनाव में टिकट नहीं मिलने से परेशान आप नेता ने गुरुवार शाम को सुसाइड कर लिया. उसका नाम संदीप भारद्वाज है. वह मार्बल का बिजनेस करते थे. AAP से बीते 5 साल से जुड़े थे. उनकी मौत के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है.

पहचान को सबूत के रूप में स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित करें : यूआईडीएआई

यूआईडीएआई ने राज्य सरकारों से आधार के उपयोग से पहले सत्यापन की आवश्यकता पर जोर देने का अनुरोध किया है. विभाग ने कहा है कि किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए भौतिक या इलेक्ट्रॉनिक रूप में आधार स्वीकार करने से पहले, संबंधित संस्थाओं को इसे सत्यापित करना चाहिए.

गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

राजस्थान की राजनीति के ऊपरी सतह पर नजर आ रही शांति के बीच सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को बड़ा सियासी बम फोड़ दिया है. उन्होंने साफ कहा कि सचिन पायलट ने गद्दारी की थी. ऐसे में वह मुख्यमंत्री बनें यह हमें स्वीकार नहीं है. इसके बाद से लगातार भाजपा नेताओं के रिएक्शन (Bjp leaders reaction Gehlot saying pilot traitor) सामने आ रहे हैं. राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.

36 घंटे बाद भी AIIMS का सर्वर डाउन, ठीक करने में जुटी विभिन्न सरकारी एजेंसियां

देश का सबसे बड़ा अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर पिछले 36 घंटे से प्रभावित है. इस कारण ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित चल रही है. (AIIMS server down since 36 hours) एम्स के अधिकारी के मुताबिक विभिन्न सरकारी एजेंसियां इसे ठीक करने में जुटी है. संभवतः इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा.

ताहिर हुसैन को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप हटाने वाली याचिका खारिज

दिल्ली दंगा मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर को एक बार फिर से झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

Tata to buy Bisleri : बिसलेरी बिकने को तैयार, अंतिम चरण में बातचीत

बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिसलेरी बिकने को तैयार है. कंपनी के मालिक ने इसकी पुष्टि कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिसलेरी को टाटा खरीद सकती है. बातचीत अंतिम चरण में है. इसकी अनुमानित लागत 7000 करोड़ बताई जा रही है. कंपनी के मालिक ने बताया कि क्योंकि उनके पास उत्तराधिकारी नहीं है, लिहाजा वह इसे बेच रहे हैं.

Uruguay VS Korea Republic : कोरिया रिपब्लिक-उरूग्वे मैच 0-0 से ड्रॉ, इस विश्व कप में चौथी बार गोलरहित छूटा मुकाबला

कोरिया रिपब्लिक विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप एच के अपने पहले मैच में आज उरूग्वे का सामना करने के लिए उतरी. उरूग्वे और कोरिया रिपब्लिक का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा.

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ होंगे. पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर जानकारी दी.

Shraddha murder case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, कल भी बुलाया जा सकता है

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker murder case) में आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लेकर पहुंची, जहां उसका टेस्ट किया जा रहा है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की निदेश दीपा वर्मा ने बताया कि उसका पॉलिग्राफ टेस्ट चल रहा है. जरूरत हुई तो उसे शुक्रवार को भी बुलाया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details