अडानी समूह ने 29 नवंबर को 5,069 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ दुनिया के सबसे बड़े स्लम समूहों में से एक धारावी के पुनर्विकास के लिए बोली जीती. धारावी पुनर्विकास परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने इसकी पुष्टि की और कहा कि अडानी समूह ने 5,069 करोड़ रुपये की बोली जीती, डीएलएफ समूह ने 2,025 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
- NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक के रूप में पद छोड़ा
एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक पति-पत्नी टीम प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने मंगलवार को आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरआरपीआरएच) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. नियामक को दी गई जानकारी में एनडीटीवी ने कहा कि सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
- केजरीवाल का ऐलान- RWA को देंगे मिनी पार्षद का दर्जा, BJP से कहा- वीडियो में रिंकिया के पापा गाना डालें
दिल्ली में CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम प्रेस कॉफ्रेंस कर BJP पर जमकर हमला बोला. साथ ही साथ सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए कहा कि BJP की पिक्चर बहुत घटिया है. वायरल वीडियो में रिंकिया के पापा वाला गाना डाल देना चाहिए. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अगर हम सत्ता में आए तो RWA को मिनी पार्षद का दर्जा देंगे. पढ़ें पूरी खबर...
- देश में मातृ मृत्यु दर में आई कमी, लेकिन असम, एमपी और यूपी में MMR सबसे ज्यादा
भारत में मातृ मृत्यु दर (maternal mortality rate) में 2014-16 के मुकाबले 2018-20 में भारी कमी देखने को मिली है. लेकिन असम, एमपी और यूपी के आंकड़े चिंताजनक हैं. असम में एमएमआर (MMR) सबसे ज्यादा है. सबसे कम एमएमआर वाला राज्य केरल है. वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.
- नवंबर में तीसरी बार दिल्ली में भूकंप, कोई नुकसान नहीं
दिल्ली-NCR में मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. नवंबर में यह तीसरा झटका है. हालांकि, इससे पहले 12 नवंबर और 8 नवंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र नेपाल में था.