दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News 9 AM: आज हो सकता है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, चुनाव आयोग की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस - Big breaking news of Delhi

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 9:26 AM IST

  • आज हो सकता है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, चुनाव आयोग की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज दोपहर 12 बजे तारीखों का एलान किया जाएगा. पिछली बार 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. 2017 के चुनाव दो चरणों में आयोजित किए गए थे.

  • विधानसभा उपचुनाव_ 6 राज्यों की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, हिरासत में लिए गए तेलंगाना BJP अध्यक्ष

बिहार की 2 सीटों मोकामा और गोपालगंज, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ , हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, ओडिशा के धामनगर और महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इनमें से 6 सीटों पर विधायको के निधन की वजह से चुनाव हो रहा है. तो वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस विधायक के बीजेपी में चले जाने से यह सीट खाली हुई है.

  • साक्ष्यों के अभाव में दिल्ली दंगा मामले में नूर मोहम्मद को कोर्ट ने किया आरोप मुक्त

उत्तर पूर्वी दिल्ली में वर्ष 2020 में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी नूर मोहम्मद को साक्ष्यों के अभाव में आरोप मुक्त (court acquits noor mohammad in delhi riots case) कर दिया है.

  • चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार को दिल्ली की आधी आबादी की चिंता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चार महिला मोहल्ला क्लिनिक (Mahila Mohalla Clinic) का उद्घाटन किया. जहां सिर्फ महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

  • यौन शोषण की शिकार उज्बेक लड़कियां शेल्टर होम से गायब, DCW ने किया समन

दिल्ली में तस्करी और यौन शोषण की शिकार 7 में से 5 उज़्बेक लड़कियां निजी आश्रय गृह से गायब हैं. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है और मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है.

  • नजफगढ़ ड्रेन की सफाई को लेकर मनीष सिसोदिया ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली के नजफगढ़ नाले की सफाई के साथ ही केजरीवाल सरकार ने उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर काम शुरू कर दिया है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से यहां नजफगढ़ ड्रेन वाटर फ्रंट विकसित किया जाएगा. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

  • दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में कुछ नहीं किया_ आरपी सिंह

भाजपा का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में कुछ नहीं किया. पार्टी ने कहा कि केजरीवाल ने प्रदूषण रोकने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) से डिकंपोजर खरीदने की बात कही थी, लेकिन पंजाब में पराली की समस्या से निपटने के लिए एक भी डिकंपोजर नहीं मंगाए गए.

  • फाइल ट्रांसफर करना हो या मैसेज भेजना, उपयोगी हो सकता है WhatsApp New Feature

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप कथित तौर पर एक सेल्फ-मैसेजिंग फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिससे आप खुद को आसानी से मैसेज भेज सकेंगे. WhatsApp अब अपने बीटा टेस्टर के लिए एंड्रॉइड और आईओएस के लिए अपने बीटा ऐप पर कुछ सुधारों का परीक्षण कर रहा है.

  • उत्तरी कोरिया ने दागी मिसाइलें, जापान में अलर्ट, लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह

उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे दिन जापान के ऊपर से मिसाइल दागी है. इसको लेकर जापान में अलर्ट जारी किया गया और लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई.

  • T20 World Cup 2022 में कोहली अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए. कोहली को उनके नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details