दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News 9 AM : Chhath Puja 2022 _ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, आनंद विहार टर्मिनल पर खास इंतजाम

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 9:10 AM IST

  • Chhath Puja 2022 _ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, आनंद विहार टर्मिनल पर खास इंतजाम

छठ पूजा मनाने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे स्टेशनों पर काफी बढ़ गई है. रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ दिखा. भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ की तरफ से यहां विशेष बंदोबस्त भी किए गए हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

  • आजादी के अमृत महोत्सव पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

ऐसे समय में जबकि पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, ईनाडु ग्रुप ने इस मौके पर विशेष पहल की है. उनके इस प्रयास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तारीफ की. इस पहल के तहत ईनाडु ग्रुप ने आजादी के नायकों के ऊपर एक किताब प्रकाशित की है. पीएम को किताब, 'द इम्मोर्टल सागा - इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम', की एक प्रति भेंट की गई.

  • दिल्ली में धूल उड़ाने पर 253 निर्माण साइट्स को नोटिस, 32.40 लाख का लगाया जुर्माना

दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) रोकने के लिए चलाये जा रहे एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign in Delhi) के तहत 253 निर्माण स्थलों के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा था. इन जगहों पर नोटिस जारी करने के साथ 32.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैम्पेन चलाया जा रहा है, जो 6 नवम्बर तक चलेगा.

  • गर्लफ्रेंड की फोटो नहीं डिलीट करने पर गला घोंटा, दो घंटे तक दिल्ली की सड़कों पर लाश लेकर घूमता रहा...

दिल्ली में लव ट्रायंगल में (Murder in Love Tringle Case) हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि राजस्थान की एक ही लड़की से दो लड़के प्यार करते थे. दोनों ने एक-दूसरे को मना किया, नहीं माना तो हत्या कर दी. आश्चर्य की बात है कि गला घोंटने के बाद करीब दो घंटे तक लाश को कार की डिक्की में लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमते रहे, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी.

  • कूड़े पर बीजेपी को आप ने घेरा, गाजीपुर लैंडफिल साइट देखने जाएंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने आक्रमक तेवरों के साथ कूड़े को लेकर भाजपा का घेराव शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कल सुबह यानी गुरुवार को गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा. आप भी आइयेगा.

  • दिल्ली का आनंद विहार बना प्रदूषण का हॉटस्पॉट, सरकार कर रही विशेष इंतजाम

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. यह इलाका दिल्ली की सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है. आनंद विहार बस अड्डे पर दिल्ली सरकार की तरफ दो एंटी स्मोक गन तैनात किया गया है, जिससे लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

  • केजरीवाल पर भड़के स्वामी जितेंद्रानंद, बोले-शराब ठेकों पर भगवान का अपमान कराना चाहते हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नोट पर गणेश और महालक्ष्मी की फोटो की मांग पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम शराब ठेकों और मीट की दुकानों पर भगवान का अपमान कराना चाहते हैं इस वजह से उन्होंने यह बयान दिया है.

  • Ukraine War_ रूस के परमाणु बल ने बैलिस्टिक मिसाइलों से किया अभ्यास, पुतिन ने खुद किया निरीक्षण

यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस के परमाणु बल ने अभ्यास किया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद इस अभ्यास का निरीक्षण किया. जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया.

  • Congress Steering Committee_ खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्लूसी की जगह पर नई स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) की घोषणा की है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शामिल किया गया है. खड़गे की 47 सदस्यीय टीम में राजस्थान के चार नेताओं को जगह मिली है.

  • Ind vs Ned _ भारत नीदरलैंड के बीच आज होगा मुकाबला, टी20 में पहली बार होंगे आमने-सामने

टी 20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और नीदरलैंड (India vs Netherland) के बीच आज गुरुवार को मैच होगा. सिडनी क्रिकेट मैदान में 12: 30 बजे ये मैच शुरू होगा. दोनों के बीच पहले दो एक दिवसीय मैच हुए हैं जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है. टी20 में पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details