नए साल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए हैं. विशेषकर अलग-अलग व्यस्ततम मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वेस्ट जिले में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ भी पुलिस ने गश्ती शुरू कर दी है.
- प्रीत विहारः दबंगों ने नेपाली मूल के युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक नेपाली मूल के युवक को नग्न कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसकी जांच की जा रही है.
- चीन के साथ संबंध 'सामान्य नहीं', भारत LAC पर एकतरफा बदलाव की किसी कोशिश से सहमत नहीं होगा: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने साइप्रस यात्रा के दौरान कहा कि चीन से संबंध सामान्य नहीं हैं, भारत एलएसी पर एकतरफा बदलाव की किसी कोशिश से सहमत नहीं होगा (India will not agree to any attempt to change LAC unilaterally). विदेश मंत्री ने इसके साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साधा.
- ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात
उत्तराखंड के रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस अस्पताल ही पहुंच रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान युवाओं ने बताया कि वो ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
- नए साल में होने जा रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे असर
2023 (नए साल 2023) में बहुत कुछ बदलने (Seven big changes of new year) जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जिंदगी और जेब दोनों पर पड़ने वाला है. बैंकिंग, इंश्योरेंस, ईंधन से लेकर गाड़ियों के दाम, उसकी सिक्योरिटी नंबर सभी में बदलाव होंगे, जो कहीं न कहीं आपकी आर्थिकी को प्रभावित करेंगे. क्या है यह बदलाव जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.