दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की मां हीरा बेन का 100 साल की उम्र में निधन, पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें - हीरा बेन का 100 साल की उम्र में निधन

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News 7 AM
Top Ten News 7 AM

By

Published : Dec 30, 2022, 7:05 AM IST

  • पीएम मोदी की मां हीरा बेन का 100 साल की उम्र में निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है.

  • नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.

  • CBSE बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. दोनों एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे. पूरा शेड्यूल यहां पढ़िए...

  • कोरोना को लेकर डरे नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें

चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों की खबरें पिछले कुछ दिनों से आम जन में चिंता उत्पन्न कर रही थी लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार ने लोगों को कोविड से जुड़े सुरक्षा मानकों को अपनाने की सलाह दी है.

  • यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, दिल्ली के पॉश और निचले इलाके में पानी आपूर्ति प्रभावित

यमुना नदी में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ गया है. इस कारण राजधानी के सबसे पॉश और सबसे निचले इलाके में पानी की आपूर्ति की समस्या आ गई है. लोगों को पीने के पानी की अधिक किल्लत हो रही है.

  • ग्रेटर नोएडा के साप्ताहिक बाजारों में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक, 24 घंटे लोग कर सकते हैं शिकायत

ग्रेटर नोएडा के वीकली मार्केट में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. अगर कोई दुकानदार या ग्राहक इसका इस्तेमाल करते पाया गया तो उसको जुर्माना देना पड़ेगा. यह निर्णय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में लिया गया.

  • तिमारपुरः युवक की मौत संदिग्ध, पुलिस ने सड़क हादसे में मौत तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

तिमारपुर के एक युवक की मौत संदिग्ध (Suspicious death of a young man in Timarpur) बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई, जबकि परिजनों का कहना है कि उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है और युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है.

  • BJP विधायक की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

लक्ष्मी नगर से BJP विधायक अभय वर्मा की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना 28 दिसंबर की है. पीड़ित कर्मचारी ने बीजेपी विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपी अभय वर्मा ने मारपीट किए जाने से इनकार किया है.

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में फंसे 52 पर्यटकों को बचाया

जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के कारण फंसे 52 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया. इन पर्यटकों को बडगाम के तंगनार में सुरक्षित आवास में स्थानांतरित कर दिया गया.

  • हिरासत में चीनी महिला जासूस, बोधगया थाने में हो रही पूछताछ, दलाई लामा की जासूसी करने का शक

बिहार के बोधगया में चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है. इस चीनी महिला को गुरुवार से गया पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तलाश कर रही थी. फिलहाल गया पुलिस की जांच में वीजा वायलेंस का मामला पाया गया है. किंतु इस चीनी महिला से अभी केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है. बोधगया के एक गेस्ट हाउस से चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details