दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर: लोहिया हत्या मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया, पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें - बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News 7 AM
Top Ten News 7 AM

By

Published : Dec 29, 2022, 7:10 AM IST

  • नोएडा: पति की करतूत, पत्नी की सहेली के माध्यम से भेजी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

नोएडा में एक पति ने पत्नी की सहेली के व्हाट्सएप पर तमंचे के फोटो भेजकर पत्नी को जान से मारने की धमकी पहुंचाने का संदेश दिया है. मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

  • जम्मू कश्मीर : लोहिया हत्या मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

डीजी जेल हेमंत लोहिया की तीन अक्टूबर को हत्या के एक दिन बाद ही चार अक्टूबर को यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी यासिर अहमद के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

  • चीनी महिला का स्केच जारी: गया में संदिग्ध महिला जासूस की सुरक्षा एजेंसियां को तलाश.. दलाई लामा की निगरानी करने का शक

गया में चीनी महिला का स्केच फोटो जारी किया गया है. गया में संदिग्ध चाइनीज महिला की सुरक्षा एजेंसियां तलाश कर रही है. एजेंसियों को दलाई लामा की जासूसी करने का उस पर शक (Sketch of Chinese spy released in Gaya) है.

  • गाजियाबाद महिला थाने की कर्मचारियों के खिलाफ FIR, पति को गर्भपात की धारा में फंसाने की साजिश का आरोप, RTI में खुलासा

गाजियाबाद महिला थाने की कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इन महिला कर्मचारियों पर आरोप है कि ये परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत लेकर पहुंची महिला की शिकायत कॉपी को थाने के कर्मचारियों ने बदल दिया. महिला पुलिसकर्मियों ने दहेज एक्ट के साथ ही गर्भपात का आरोप भी जोड़ दिया. इस बात का खुलासा RTI के जरिए हुआ.

  • दोहा से जकार्ता जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते मुंबई में उतरी

कतर एयरवेज ने जानकारी दी है कि बुधवार, 28 दिसंबर को दोहा से जकार्ता, इंडोनेशिया जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट QR954 को तकनीकी समस्या के कारण मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. यात्रियों को इकट्ठा करने के लिए दोहा से प्रेषण के लिए एक विमान तैयार किया जा रहा है.

  • बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार, 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक को बनाने में खर्च होंगे 416 करोड़

ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड ने बोड़ाकी तक मेट्रो रूट के विस्तार को हरी झंडी दे दी है. बुधवार को हुई बैठक में इसके DPR पर मुहर लग गई. 2.6 किलोमीटर लंबे रूट को बनाने में करीब 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह रूट भी एलिवेटेड होगा.

  • एमपी कैडर की IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त, 3 साल से हैं लापता, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय का फैसला

एमपी कैडर की IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. 2017 में कालेधन को लेकर सुर्खियों में आई रानी बंसल 3 साल से गायब चल कर रही थीं. (IAS Rani Bansal) मध्यप्रदेश सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने तेलंगाना में तीर्थ सुविधाओं के लिए परियोजना की आधारशिला रखी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने तेलंगाना के भद्राचलम मंदिरों के समूह तीर्थ में सुविधाओं एवं विकास के लिए परियोजना की आधारशिला रखी. इसके अलावा राष्ट्रपति ने सम्मक्का सरलम्मा जनजाति पुजारी सम्मेलन में भी भाग लिया.

  • महाकालेश्वर मंदिर में लगा जलस्तंभ , जल संरक्षण को लेकर दुनियाभर को करेगा प्रेरित

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 13 Feet ऊंचे 2 फीट व्यास वाले जल स्तंभ (Jal Stambh Ujjain) का अनावरण किया. स्तंभ में 60 किलो चांदी की परत चढ़ाई गई है. जल संरक्षण का संदेश देने वाली 4 वेदों की ऋचाओं को उकेरा गया है.

  • आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, आठ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से आठ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details