दिल्ली

delhi

Top Ten News 7 AM: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया भूकंप, 3.1 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता

By

Published : Dec 19, 2022, 7:26 AM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

Top Ten News 7 AM
Top Ten News 7 AM

  • हरियाणा में कोहरे का कहर! करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 25 से 30 वाहन क्षतिग्रस्त

बढ़ते धुंध के कारण करनाल में सड़क हादसा हुआ (road accident in Karnal national highway) है. सर्दी की पहली धुंध से करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना से कोहराम मच गया. दुर्घटना में करीब 25 से 30 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

  • उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने द्वारका में एयरपोर्ट के नाले और 5 जल निकायों के निर्माण का किया निरीक्षण

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को द्वारका में एयरपोर्ट के नाले और पांच जल निकायों के निर्माण का निरीक्षण किया. डीडीए द्वारका में पांच जल निकायों का भी निर्माण करा रही है, जिसमें मानसून के दौरान वर्षा जल को इकट्ठा कर रखा जाएगा. एलजी ने अधिकारियों के इसके जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. (Delhi LG inspects construction of Airport drain in Dwarka)

  • प्रधानमंत्री ने 2022 फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अर्जेटीना को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अर्जेटीना को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा!'

  • पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा

लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी. दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा. वहां भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिससे पेनल्टी शूट के जरिए फैसला हुआ.

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया भूकंप, 3.1 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता

उत्तराखंड में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली. धरती में कंपन महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान माल की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई कम होने के चलते सिर्फ हल्के झटके महसूस किए गए.

  • त्रिपुरा को पहले संघर्ष के लिए जाना जाता था, अब विकास के लिए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने त्रिपुरा में कहा कि आज डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले. यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

  • जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022, भारत को 21 साल बाद फिर मिला ताज

जम्मू कश्मीर की रहने वालीं सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है (Sargam Koushal wins Mrs World 2022). प्रतियोगिता में 63 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 21 साल बाद ताज फिर भारत लौटा है.

  • जम्मू-कश्मीर: डोडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. यह आतंकवादी मादक पदार्थों की तस्करी करता था, जिसने पहले आत्मसमर्पण किया था. हालांकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा.

  • महाराष्ट्र से सीमा विवाद के बीच सोमवार को बेलगावी में शुरू होगा कर्नाटक विस का शीतकालीन सत्र

महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद के बीच कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा. बता दें कि राज्य के चुनाव होने में करीब पांच महीने का समय बाकी है.

  • बिहार के नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें

नालंदा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां टूटी पटरी से कई ट्रेने गुजर (Many trains passed through broken track in Nalanda) गई. यहां रेलकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पटरी टूटी होने के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो रेलकर्मियों ने आकर इसकी मरम्मत की. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details